Since: 23-09-2009
दंतेवाड़ा। जिला के गीदम थाना क्षेत्र अंर्तगत रोंजे तेंदूपत्ता फड़ में शनिवार रात को तेंदूपत्ता से भरे हुए ट्रक में अचानक आग लग गई आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है, तेंदूपत्ता, फड़ और ट्रक में जब आग लगी हुई थी तब चालक ट्रक के अंदर ही सो रहा था। ट्रक में रखे गये 380 बोरा तेंदूपत्ता पूरी तरह जलकर खाक हो गया। चालक ने ट्रक को पलटा कर किसी तरह अपनी जान बचाई। पुलिस अधिकारी शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जताई है। पुलिस तेंदूपत्ता, फड़ और ट्रक में आगजनी के मामले की जांच कर रही है।
गीदम थाने से रविवार को प्राप्त जानकारी के अनुसार वन विभाग ने गीदम से बारसूर मुख्य सड़क के किनारे ग्राम रोजे में अस्थाई तेंदू पत्ता का गोदाम बनाया है। इस गोदाम में बारसूर समिति और बड़े तमनार समिति का तेंदूपता रखा हुआ था। जहां गोदाम बना है, उसके ऊपर से बिजली लाइन भी निकली हुई है। गीदम थाना क्षेत्र के रोजे तेंदूपत्ता फड़ में शनिवार देर रात एक ट्रक में आधा तेंदूपत्ता भरा हुआ था, और फड़ में भी तेंदूपत्ते से भरे हुए बोरे रखे हुए थे। तेंदूपत्ता, फड़ और ट्रक में जब आग लगी हुई थी तब चालक ट्रक के अंदर ही सो रहा था। सड़क से गुजर रहे मोटरसाइकिल सवार ने ट्रक में आग लगी देख चालक को उठाया। जिसके बाद चालक ट्रक को गड्ढे में ले जा कर पलटा और आग से ट्रक को बचाने का प्रयास करने के बावजूद आग से ट्रक और तेंदूपत्ता जलकर खाक हो गया।
बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले नक्सलियों ने तेंदूपत्ता ठेकेदार से लाखों रुपये की डिमांड की थी। पैसा नहीं देने पर धमकी भी दी थी। अब इस घटना के बाद इसके पीछे नक्सलियों का हाथ होने की भी आशंका जताई जा रही है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |