Since: 23-09-2009
कोरबा। कोरबा जिले के करतला क्षेत्र अंतर्गत लाख तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ा एक ग्रामीण अनियंत्रित होकर जमीन पर गिर पड़ा। हादसे में गंभीर रुप से घायल ग्रामीण को अस्पताल ले जाने न तो संजीवनी एक्सप्रेस की सुविधा मिली और न ही डायल 112 की। घंटो इंतजार करने के बाद भी जब सरकारी मदद नहीं मिली तब किराए की गाड़ी से उसे अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों का कहना है, कि समय पर अगर एंबुलेंस की सहायता मिल जाती तो शायद उसकी जान बच जाती।
जानकारी के अनुसार करतला थाना क्षेत्र के ग्राम सेंद्रपाली केराकछार में रहने वाला एक ग्रामीण बुधवार सुबह पेड़ से अनियंत्रित होकर सीधे नीचे गिर पड़ा, जहां जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। समय पर सरकारी एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिलने के कारण ग्रामीण की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घासी राम मंझवार लाख तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ा हुआ था। इसी दौरान वह अनियंत्रित हो गया और सीधे जमीन पर गिर पड़ा। हादसे में उसे काफी चोट लगी। जानकारी मिलने पर परिजन उसे खाट के सहारे घर तक लाए फिर मदद के लिए 108 संजीवनी एक्सप्रेस को फोन लगाया लेकिन मदद नहीं मिल सकी। उन्होंने डायल 112 की भी मदद लेने की कोशिश की लेकिन बेड नहीं होने की बात कहकर उन्होंने भी हाथ खड़े कर दिए। परिजनों ने कई बार 108 संजीवनी एक्सप्रेस को मदद के लिए फोन लगाया लेकिन मदद नहीं मिल सकी। करीब साढ़े तीन घंटे तक इंतजार करने के बाद परिजन किराए के गाड़ी से घासी राम को जिला अस्पताल लेकर आए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस मामले में सरकारी एंबुलेंस की मदद नहीं मिलने के कारण ही ग्रामीण की मौत होने की बात कही जा रही है। समय पर अगर संजीवनी एक्सप्रेस या फिर डायल 112 की सुविधा मिल जाती तो शायद घासीराम की जान बच जाती। बहरहाल मर्ग कायम कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
MadhyaBharat
17 May 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|