Since: 23-09-2009
जगदलपुर। जिला मुख्यालय स्थित केंद्रीय जेल जगदलपुर से कोंडागांव के न्यायालय में लाए गए दो आरोपित विजय बंजारे निवासी गारका थाना धनोरा, केशकाल एवं लखीधर नेताम निवासी बड़ेसोहंगा थाना अनंतपुर अलग-अलग मामले के तहत आईपीसी की धारा 376 और पॉस्को एक्ट के तहत जगदलपुर केंद्रिय जेल में निरूद्ध थे, कोंडागांव न्यायालय से वापस लौटने के दौरान गुरूवार को ग्राम जोबा के पास वाहन से कूदकर फरार हो गए हैं। इसकी जानकारी मिलते ही सिटी कोतवाली कोंडागांव पुलिस दोनों फरार आरोपितों की तलाश कर रही है। 376 और पॉस्को एक्ट के दोनों आरोपियों को गिरफ्तारी के बाद जगदलपुर के केंद्रीय जेल में रखे गए थे। इसी बीच दोनों आरोपितों को कोण्डागांव के न्यायालय में जेल वाहन से पेशी में लाया गया था।
कोंडागांव कोतवाली टीआई प्रह्लाद यादव ने बताया कि, दोनों आरोपितों को कोंडागांव न्यायालय से जेल वाहन से केंद्रीय जेल जगदलपुर वापस ले जाया जा रहा था। वापसी के दौरान जोबा मोड़ के पास एनएच 30 में दोनों ने पुलिस को चकमा देते हुए वाहन से फरार हो गए हैं, सिटी कोतवाली में आरोपितों के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर पतासाजी की जा रही है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |