Since: 23-09-2009
ग्वालियर। नाथूराम गोडसे की जयंती मनाने को लेकर शहर में फिर बवाल हो गया। पुलिस और हिंदू महासभा के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए। इस दौरान हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर बहस हुई। पुलिस ने कार्यकर्ताओं से गोडसे की तस्वीर छीन ली। इसके बाद हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया। पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झूमाझटकी भी हुई। इससे इंदरगंज क्षेत्र में कुछ देर के लिए तनावपूर्ण हालात बन गए। हालांकि, अफसरों ने मौके पर और पुलिस बल तैनात कर दिया है।
दरअसल, शुक्रवार को नाथूराम गोडसे की 114वीं जयंती पर उनके मंदिर में पूजा अर्चना व आरती करने के बाद हिंदू महासभा के कार्यकर्ता फल वितरण कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस पहुंच गई और फल वितरण को रोक दिया। इससे कार्यकर्ता व पुलिस आमने सामने आ गए। इसके बाद कार्यकर्ता नाथूराम गोडसे के चित्र लेकर दौलतगंज जा रहे थे। पुलिस ने चित्र के साथ अन्य सामग्री भी छीन ली।
हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. जयवीर भारद्वाज ने सात दिन पहले बताया था कि 19 मई को नाथूराम गोडसे की जयंती पर फल वितरित किए जाएंगे। इस मौके पर गोडसे की तस्वीर का पूजन भी करेंगे। साथ ही, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर गोडसे की मूर्ति जगह-जगह लगाने की घोषणा करने का ऐलान किया था।
ऐहतियात के तौर पर शुक्रवार सुबह से हिंदू महासभा भवन पर पुलिस तैनात हो गई। इसके बाद हिन्दू महासभा ने यह कार्यक्रम इंदरगंज स्थित गैंडेवाली सड़क जलाल खां की गोठ में काली माता मंदिर पर रख लिया। यहां गोडसे की तस्वीर रखकर पूजा-अर्चना कर जयंती मनाने की कोशिश में थे। जैसे ही, हिन्दू महासभा के जिलाध्यक्ष लोकेश यहां गोडसे की तस्वीर लेकर पहुंचे, तो पुलिस फोर्स पहुंच गया। पुलिस ने रास्ते में ही लोकेश से जबरन तस्वीर छीन ली। इससे तनाव भरा माहौल बन गया। कार्यकर्ताओं ने पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया। इस दौरान दोनों के बीच जमकर बहस हुई। दोनों के बीच झूमाझटकी भी हुई। बाद में अतिरिक्त पुलिस तैनात करके पुलिस ने स्थिति पर काबू पा लिया।
MadhyaBharat
19 May 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|