Since: 23-09-2009
रायपुर/कांकेर।शुक्रवार को कांकेर के कलेक्ट्रेट परिसर में आत्मदाह करने कलेक्ट्रेट पहुंची महिला आरक्षक को परिसर में तैनात महिला आरक्षकों ने अपने कब्जे में ले लिया ।पुलिस अधीक्षक महिला सेल में पदस्थ महिला आरक्षक ने विभाग के अधिकारियों पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए आत्मदाह करने की चेतावनी दी थी।
इस मामले में कांकेर कलेक्टर डा. प्रियंका शुक्ला ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते पांच सदस्यीय जांच टीम गठित किया है ।आज दिन भर कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में महिला आरक्षक को जांच टीम के सदस्य समझाईश देते रहे ।
उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय कांकेर महिला सेल में पदस्थ महिला आरक्षक ने अपने विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। प्रताड़ना की शिकायत के बावजूद उच्च आधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई न किये जाने पर ,महिला आरक्षक ने शुक्रवार दोपहर 12 बजे कांकेर कलेक्ट्रेट परिसर में आत्मदाह करने की बात कही थी।
महिला आरक्षक पद्मिनी साहू का विभाग पर आरोप है कि वर्ष 2020 में कोतवाली थाना में पदस्थ रहने के दौरान कोतवाली थाना प्रभारी व अन्य कर्मचारी के द्वारा ड्यूटी के दौरान प्रताड़ित किया गया ।जिसकी शिकायत करने पर गलत आरोप लगाकर विभागीय कार्रवाई करते हुए उसे ही पुलिस अधीक्षक कार्यालय महिला सेल में पदस्थ कर दिया गया। लेकिन विभाग द्वारा प्रताड़ना जारी रहा और रोजनामचा अनुपस्थित बताकर वेतन में कटौती कर दी गई।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |