Since: 23-09-2009
कोरबा। कटघोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत छुरीकला के वार्ड 12 में मंगलवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब यहां के रहने वाले एक व्यक्ति की रक्तरंजित लाश पाई गई। कोसा दफ्तर के पीछे लगभग पगडंडी रास्ते पर 34 वर्षीय सुभाष देवांगन की लाश मिली है। उसके सिर पर कत्ता नुमा हथियार से जानलेवा हमला कर उसकी हत्या करना प्रथम दृष्टया पाया गया है।
मृतक सुभाष देवांगन वाहन चालक का काम करता था। पुलिस के अनुसार किसी पुरानी रंजिश की वजह से इस वारदात को अंजाम दिया गया है। इसे प्रेम संबंध से भी जोड़कर देखा जा रहा है। घटनास्थल से पुलिस ने धारदार हथियार बरामद कर लिया है। डॉग स्क्वाड और फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम को मौके पर बुलाया गया है। घटनास्थल के पास मृतक का मोटरसाइकिल और पेट्रोल से भरा बोतल भी मिला है। बहरहाल अलग-अलग बिंदुओं और संभावनाओं पर तहकीकात की जा रही है। मृतक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे हुए हैं।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |