Since: 23-09-2009
भोपाल। इंदौर से मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा के अनुरूप शासकीय खर्च पर बुजुर्गों को हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा पर भेजा गया। इंदौर एयरपोर्ट से यह यात्रा दोपहर 12.25 बजे नियमित विमानसेवा से शिर्डी के लिए रवाना हुई।
इस यात्रा में आगर मालवा जिले के 32 यात्री इंदौर से शिर्डी के लिए रवाना हुए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तीर्थ-यात्रियों को वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा शुभकामनाएँ दी। मुख्यमंत्री चौहान कहा कि पूर्व सरकार ने तीर्थ-दर्शन योजना बंद कर दी थी। हमने योजना को पुन: शुरू कर उसमें नए आयाम भी जोड़े हैं।
चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का मानना है कि हवाई चप्पल पहनने वाला व्यक्ति भी हवाई जहाज से यात्रा करने का पात्र है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर व्यक्ति के जीवन की एक बड़ी इच्छा होती है तीर्थ-दर्शन की। भौतिक सुख के साथ आध्यात्मिक प्रगति भी आवश्यक है। राज्य सरकार रेल द्वारा तीर्थ-दर्शन करवाती थी। अब हवाई जहाज से बुजुर्गं यात्रियों को धार्मिक स्थालों पर तीर्थ के लिये भेजा जा रहा है।
उन्होंने कहा कि विमान से गरीब बुजुर्गों को तीर्थ-यात्रा करवाने वाला मध्यप्रदेश, देश का पहला राज्य है। इंदौर एयरपोर्ट पर तीर्थयात्रियों के रवाना होने के अवसर पर सांसद शंकर लालवानी, सुदर्शन गुप्ता और अन्य जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे। हवाई जहाज से शिर्डी जाने वाले यात्रियों में 65 वर्ष से लेकर 76 वर्ष आयु तक के बुजुर्ग यात्री शामिल हैं।
आगर मालवा जिले के जिन यात्रियों को यह यात्रा कराई जाएगी, उनमें आगर के किशनलाल, शंकरलाल, रामप्रसाद, संतोष पटेल, जगदीश प्रसाद, लीलाबाई सागर, राधेश्याम चौहान, किशनलाल गवली, पारसचंद, नानूराम रैकवार, मोहनलाल, नेमीचंद जैन, बड़ौद के कैलाशचंद्र राठौर, जगदीश शर्मा, हीरालाल लोवंशी, सुसनेर के राधेश्याम, रामचन्द्र गुर्जर, शांतीबाई कुशवाह, मोहनलाल राठौर, कैलाश राठौर, रोड़मल शर्मा, नारायण मालवीय, मोहनलाल पाटीदार, बालचन्द्र ढोली तथा नलखेड़ा के घनश्याम जादव, रामचन्द्र गवली, गंगाबाई सेन, नारायणी शर्मा, हरिनारायण पाटीदार, रोड़मल पाटीदार, सीताराम पाटीदार तथा रामचन्द्र पाटीदार शामिल हैं।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |