Since: 23-09-2009
सीहोर। शहर कोतवाली क्षेत्र में कब्रला पुल के पार ईंट भट्टे पर शुक्रवार को एक व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से हमला कर एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। आरोपित ने युवक के शरीर के कई टुकड़े कर दिए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, मोतीबाबा मंदिर रोड पर रहने वाले सूरज सिंह कुशवाह पुत्र बिहारी लाल शुक्रवार को ईंट खरीदने के लिए कर्बला पुल के पास भट्टे पर गया था। बताया जाता है कि जैसे ही, वह ईंट भट्टे के पास पहुंचा, सामने से सुरेंद्र पुत्र गोविंद कुशवाह वहां आया और कुल्हाड़ी से सूरज के गले पर इतनी जोर से वार किया कि उसका सिर धड़ से अलग हो गया। आरोपित के सिर पर इस कदर खून सवार था कि उसने शरीर पर कई वार किए, जिससे युवक के शरीर के कई टुकड़े हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। यहां से आरोपित को कुल्हाड़ी समेत गिरफ्तार कर लिया है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |