Since: 23-09-2009
सुकमा। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत थाना कोंटा डीआरजी की टीम ने सूचना पर सुन्नमगुडा एवं मुरलीगुडा से आगजनी व आईईडी विस्फोअ की वारदातों में शामिल तीन नक्सलियों को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया। गिरफ्तार नक्सली जनमिलिशिया सदस्य मड़कम देवा पिता मड़कम जोगा उम्र 21 वर्ष, नक्सली डीएकेएमएस सदस्य मड़कम हिड़मा पिता स्व. मड़कम सींगा उम्र 36 वर्ष, गोमपाड़ नक्सली आरपीसी अध्यक्ष व आर्थिक कमेटी सदस्य सोयम जोगा पिता स्व. सोयम रामा उम्र 35 वर्ष शामिल हैं।
गिरफ्तार नक्सलियों से पूछताछ में उन्होंने बताया कि कोटा एरिया कमेटी के नक्सली कमांडर देवा के आदेश पर क्षेत्र में रेकी करने के उददेश्य से आये हुए थे। गिरफ्तार तीनों नक्सली आरोपित इससे पूर्व भी 19 जनवरी 2023 को ग्राम मुरलीगुडा बन्डा के बीच चल रहे बिजली विभाग का नवीन सब डिविजन पाॅवर हाउस निर्माण कार्य के दौरान कार्य कर रहे मजदूरों केसाथ मारपीट एवं लूटपाट की घटना में शामिल थे। 01 मार्च 2023 को कोंटा से गोलापल्ली रोड में बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी-17केके -3104 की आगजनी की घटना एवं 21 अप्रेल 2023 को ग्राम बण्डा एवं कन्हाईगुडा के मध्य जंगल पहाड़ी के पास आईईडी विस्फोट की वारदातों में शामिल रहना स्वीकार किये हैं। इनके कब्जे से कुल्हाड़ी व विस्फोटक पदार्थ आईईडी बरामद कर उक्त तीनों नक्सली आरोपितों की थाना कोटा के अपराध आर्म्स एक्ट एवं अपराध विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, आर्म्स एक्ट नक्सली घटनाओं में संलिप्तता पाये जाने से कार्रवाई उपरांत सोमवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
MadhyaBharat
29 May 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|