Since: 23-09-2009
उज्जैन। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और पंडित प्रदीप मिश्रा के खिलाफ विवादित बयान देकर माफी मांगने वाले पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने एक बार फिर विवादित बयान दे दिया। उन्होंने उज्जैन में बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा को तमाशा बताया है।
दरअसल, महाकाल लोक में आंधी से सप्तऋषियों की मूर्तियों के गिरने के बाद मंगलवार को कांग्रेस का सात सदस्यीय दल उज्जैन पहुंचा था। इसमें कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा भी शामिल थे। यहां मीडिया से बातचीत उन्होंने पंडित धीरेंद्र शास्त्री और प्रदीप मिश्रा के बयान पर माफी मांगने के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि भाव और भावार्थ समझने में बड़ी चूक हुई है। ये संत जो जीवन भर का ज्ञान अर्जित करते हैं, वह हम लोगों के बीच बांट देते हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या आप भी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा करवाएंगे। इस पर उन्होंने कहा कि मेरी पन्ना में बड़ी सभा थी। कमलनाथ जी ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री जी ने बुलाया है। मिलते हुए चलें क्या? तो मैने तुरंत कहा कि चलो साब अपन भी घुसकर तमाशा देखते हैं।
गौरतलब है कि कांग्रेस विधायक सज्जनसिंह वर्मा ने कुछ दिन पहले भागवत कथा के मंच से प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा और बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि धर्म की भी अब दुकानें खुल गई हैं। पहले छोटी दुकानें होती थी, अब बड़ा जनरल स्टोर खुल गया। धीरेंद्र शास्त्री बाबा बागेश्वर धाम वाला, एक सीहोर वाला प्रदीप मिश्रा ने बड़ी दुकान खोल ली हैं। हालांकि, विवाद बढ़ने के बाद उन्होंने वीडियो जारी कर माफी मांगी थी।
महाकाल लोक पहुंचे कांग्रेस नेताओं ने कहा- सरकार बनी तो करेंगे कार्रवाई
बमहाकाल महालोक में लगी सप्तऋषि की मूर्तियां बीते रविवार को आंधी तूफान के साथ हुई जोरदार बारिश में क्षतिग्रस्त हो गई थी। कांग्रेस ने इस मामले में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। इसकी जांच के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कांग्रेस नेताओं की सात सदस्यीय समिति बनाई थी। इस समिति में शामिल सदस्य पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, कांग्रेस विधायक रामलाल मालवीय, दिलीपसिंह गुर्जर, शोभा ओझा, महेश परमार, मुरली मोरवाल और केके मिश्रा मंगलवार को श्री महाकाल महालोक पहुंचे। ये अपने साथ मूर्तियों के एस्क्सपर्ट को भी उज्जैन लाए थे।
कांग्रेस नेता सज्जन वर्मा ने इस दौरान मीडिया से बातचीत में कहा कि महाकाल महालोक की मूर्तियों को बनाने में जिस धातु का प्रयोग किया जाना था वो नहीं किया गया। सरकार आने पर इस भ्रष्टाचार में शामिल अधिकारियों पर कार्रवाई करेंगे। जांच समिति अपनी रिपोर्ट प्रदेश हाईकमान और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को एक हफ्ते के अंदर सौपेंगी।
MadhyaBharat
31 May 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|