Since: 23-09-2009
उज्जैन।फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात करीब 2 बजे इंदौर से कार द्वारा सीधे महाकाल मंदिर पहुंची। भस्मार्ती में शामिल होने के बाद उन्होंने कोटि तीर्थ पर ध्यान लगाया। इस दौरान पूरे समय वे साड़ी पहने रही।
पूर्व में दो बार सारा जब बाबा महाकाल के दर्शन करने आई तो सलवार सूट में थी। बुधवार को वह चटक गुलाबी रंग की साड़ी में महाकाल मंदिर पहुंची। वह इतनी अभिभूत थीं कि भस्मार्ती में पूरे समय ध्यान मग्न रहीं। इसके बाद भोग आरती में शामिल हुई। पश्चात कोटि तीर्थ पर उन्होंने ध्यान लगाया।
दरअसल, सारा फिल्म- जरा अटके,जरा बचके... की शूटिंग के लिए इंदौर आई हुई हैं। इंदौर बेस्ड कहानी वाली इस फिल्म की शूटिंग से समय निकालकर सारा महाकाल मंदिर के पं.संजय गुरू के सान्निध्य में दर्शन, पूजन करने पहुंची। इसके पूर्व सारा दिसंबर,21 और जनवरी,22 में महाकाल दर्शन करने आई थीं। दोनों बार उन्होंने सलवार सूट पहना था। सलवार सूट पहनने के चलते वह सोश्यल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुई थीं। इसलिए इस बार वह साड़ी पहनकर आई।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |