Since: 23-09-2009
इंदौर। शहर के कनाड़िया इलाके में बुधवार देर रात करणी सेना के पदाधिकारी मोहित सिंह पटेल की रिवॉल्वर की गोली लगने से संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। घटना कनाड़िया रोड पर बुधवार देर रात करीब 12.30 बजे हुई। मोहित को सीने में दो गोलियां लगी थीं, जो लाइसेंसी रिवॉल्वर से मारी गई हैं। पुलिस मोहित के चार दोस्तों से पूछताछ कर रही है।
प्रारंभिक जांच में सूत्रों ने खुलासा किया है कि हत्या के एंगल पर पहले जांच की ही जा रही थी, अब आत्महत्या के एंगल पर भी जांच शुरू कर दी गई है। मोहित के हाथ में गन पाउडर मिला है। उसकी गाड़ी अंदर से लॉक थी, यह भी पता चला है। पुलिस शाम तक मामले का खुलासा कर सकती है। पुलिस को प्रॉपर्टी विवाद के अलावा किसी से आपसी विवाद की आशंका भी है। मोहित के कुछ चेट्स भी मिले हैं जो इस ओर इशारा कर रहे हैं।
फेसबुक प्रोफाइल से मोहित के करणी सेना के कार्यकारी जिलाध्यक्ष होने की बात पता चली है। मृतक की कार पर भी करणी सेना अध्यक्ष की प्लेट लगी हुई मिली है। कनाड़िया पुलिस के मुताबिक मोहितसिंह पटेल पुत्र दिलीपसिंह पटेल निवासी बिसनखेड़ा को अज्ञात ने सेवाकुंज अस्पताल के पास गोली मार दी। मोहित परिवार का इकलौता बेटा था। घटना के बाद वहां पहुंचे दो दोस्त ही उसे बॉम्बे हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने से मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला संदिग्ध मानते हुए उसे जांच में लिया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इसका खुलासा कर दिया जाएगा।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |