Since: 23-09-2009
इंदौर। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल 'प्रचंड' ने शुक्रवार को दोपहर में उज्जैन पहुंचकर विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान महाकालेश्वर के दर्शन किए। उन्होंने यहां भगवान महाकाल का पूजन-अभिषेक भी किया। उन्होंने महाकालेश्वर मंदिर में नेपाल से लाए 100 रुद्राक्ष एवं 51 हजार रुपये नकद भेंट स्वरूप चढ़ाए।
इस मौके पर उनकी बेटी गंगा दाहाल एवं नेपाल से आए अन्य अतिथियों ने भी भगवान महाकाल के दर्शन किए। इस दौरान नेपाल के प्रधानमंत्री समेत सभी अतिथि शंख, झांझ, डमरू की मंगल ध्वनि सुन अभिभूत नजर आए। महानिर्वाणी अखाड़े में महंत विनीत गिरि महाराज ने मंदिर पहुंचने पर उनका सम्मान किया।
नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड 31 मई से भारत के चार दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान प्रचंड मध्य प्रदेश के दो दिवसीय प्रवास पर यहां आए हैं। वे पूर्वाह्न 11 बजे इंदौर पहुंचे। यहां एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और जनप्रतिनिधियों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत कर अगवानी की। यहां स्थानीय कलाकारों ने निमाड़ी लोक नृत्य से उनका स्वागत किया। कुछ देर बाद वे यहां से उज्जैन रवाना हो गए। राज्यपाल मंगुभाई पटेल और प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा ने उज्जैन पहुंचने पर उनकी अगवानी की। उनके स्वागत के लिए महाकालेश्वर मंदिर को विशेष तौर पर सजाया गया था।
प्रचंड के साथ उनकी पुत्री गंगा दहल, नेपाल के विदेश मंत्री एनपी सऊद, वित्त मंत्री डॉ. प्रकाश शरन महत, ऊर्जा जल संसाधन मंत्री शक्ति बहादुर बासनेत, भौतिक एवं परिवहन मंत्री प्रकाश ज्वाला, वाणिज्य एवं आपूर्ति मंत्री रमेश रिजल, प्रधानमंत्री के सलाहकार हरिबोल प्रसाद, मुख्य सचिव शंकरदास बैरागी और नेपाल के विदेश सचिव भरतराज पौड्याल भी आए हैं। सभी अतिथियों ने भगवान महाकाल के दर्शन कर मंदिर में उपस्थित संत, महात्माओं, महंत और आचार्यों से आशीर्वाद प्राप्त किया।
MadhyaBharat
2 June 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|