Since: 23-09-2009
जगदलपुर। बस्तर जिला मुख्यालय में विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर कांग्रेस के पहले संभागीय कार्यकर्ता सम्मेलन में शुक्रवार को मुख्यमंत्री भूपेश ने शहीद महेंद्र कर्मा को याद करते हुए कहा कि एक समय बस्तर में शाम के बाद काम करना मुश्किल था, अब तस्वीर बदल गई है। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं के साथ हितग्राहियों तक पहुंचना जरूरी है। जब तक कांग्रेस कार्यकर्ता हितग्राहियों तक नहीं पहुंचेंगे तब तक कांग्रेस को जीत नहीं मिलेगी। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन के बाद कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए ताली बजाकर कांग्रेस पार्टी के नेताओं का जयकारा लगाया और आने वाले चुनाव में अपनी सरकार बनाने का दावा किया। संभागीय सम्मेलन में कार्यकर्ताओं ने आने वाले चुनाव में 12 सीटों को वापस जीतने का संकल्प लिया गया।
मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि संभागस्तरीय सम्मेलन चार घंटे तक चला, इस चार घंटे में सोशल मीडिया और कार्यकर्ताओं को मजबूत कर एक-एक हितग्राहियों तक पहुंचने की रणनीति बनाई गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने प्रदेश में अनेक योजनाएं लागू की, जिससे जनता को मजबूती मिली है।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी कुमारी सैल्जा ने कहा कि फिर एक लड़ाई लड़ने का वक्त आया है, कार्यकर्ता चुनाव को लेकर तैयार हो जाएं। उन्होंने कहा कि आम लोगों की जिंदगी आसान बनाने का काम भूपेश सरकार ने किया। लोगों के जुबान पर है कि छत्तीसगढ़ में फिर से कांग्रेस जीतकर आ रही। उन्होंने कहा कि भाजपा राहुल गांधी का मुकाबला नहीं कर सकती, राहुल अमन शांति मोहब्बत का पैगाम दे रहे हैं और भाजपा नफरत फैलाने का काम कर रही। वहीं इस सम्मेलन में केंद्र की भाजपा सरकार की विफलताओं को गिनाते हुए प्रदेश प्रभारी सैल्जा कुमारी ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी कार्यकर्ताओं में जोश फूंका गया है। आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के साथ बस्तर की 12 सीटें वापस जीतने में हम कामयाब होंगे।
MadhyaBharat
2 June 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|