Since: 23-09-2009
जगदलपुर। नक्सलियों के केंद्रीय कमेटी के प्रवक्ता अभय ने रविवार को प्रेस नोट और आनंद उर्फ कटकम सुदर्शन के शव की तस्वीर जारी करते हुए बताया कि डेढ़ करोड़ रुपये के इनामी नक्सली आनंद उर्फ कटकम सुदर्शन की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। बेलमपल्ली में आनंद का जन्म हुआ था। पिछले पांच दशक से नक्सल संगठन का सक्रिय सदस्य था। इसने केंद्रीय कमेटी से लेकर आंध्र-तेलंगाना, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में नक्सल संगठन की जिम्मेदारी संभाली थी। नक्सलबाड़ी, श्रीकाकुलम संघर्ष के बाद नक्सलियों की जो पहली पीढ़ी चर्चा में आई थी, उसमें से एक था। अलग-अलग राज्यों की पुलिस ने इस पर लाखों रुपये का इनाम घोषित किया था।
आनंद उर्फ कटकम सुदर्शन के खिलाफ कुल 17 आपराधिक मामले थे, पिछले तीन दशकों से उत्तरी तेलंगाना से छत्तीसगढ़ के दंडकारण्य में नक्सली आंदोलन का नेतृत्व कर रहा था। उसकी पत्नी साधना की कुछ साल पहले एक मुठभेड़ में मौत हो गई थी। मंचिरयाला जिले के कटकम सुदर्शन 1980 में कोंडापल्ली सीतारमैया के नेतृत्व वाले पीपुल्स वार ग्रुप में शामिल हुआ था। आंध्र प्रदेश राज्य सहित छत्तीसगढ़ के दंडकारण्यम के आदिवासी इलाके में नक्सली आंदोलन के विस्तार में आनंद की भूमिका अहम थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कटकम सुदर्शन पिछले कई महीनों से शुगर, बीपी, समेत अन्य बीमारियों से जूझ रहा था। इलाज के अभाव में 69 वर्ष की उम्र में 31 मई की दोपहर 12:20 को इसने दम तोड़ दिया है। नक्सल संगठन के सदस्यों ने दंडकारण्य के जंगल में शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया है। अब 05 जून से 03 अगस्त तक नक्सल संगठन में आनंद की याद में सभा का आयोजन किया जाएगा।
MadhyaBharat
4 June 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|