Since: 23-09-2009
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जो ब्रह्मा यानी ईश्वर को जान ले, वही ब्राह्मण है। ब्राह्मणों के मान, सम्मान और कल्याण में हमारी सरकार कोई कमी नहीं आने देगी। उन्होंने भगवान परशुराम जयंती के दिन मध्यप्रदेश में सरकारी छुट्टी, संस्कृत विद्यालय के विद्यार्थियों को नकद राशि देने और राज्य के कृषि योग्य जमीन न रखने वाले मंदिरों के पुजारियों को हर पांच हजार रुपये देने का ऐलान किया।
मुख्यमंत्री चौहान रविवार को भोपाल के जम्बूरी मैदान पर आयोजित ब्राह्मण महाकुंभ को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम पहले यह तय कर चुके हैं कि पाठ्य पुस्तकों में भगवान परशुरामजी की गाथा पढ़ाई जाएगी। मंदिरों की कोई जमीन अब कलेक्टर नीलाम (कोली/बटिया) नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि हमारे धर्म, संस्कृति, जीवन मूल्यों को संरक्षित करने का कार्य ब्राह्मण समाज ने किया है। उन्होंने ब्राह्मण आयोग के गठन की मांग पर कहा कि कोई दिक्कत नहीं है। इसके लिए विचार-विमर्श करेंगे। भोपाल में ब्राह्मण समाज के बच्चों के लिए छात्रावास की मांग पर उन्होंने कहा कि उपलब्धता के आधार पर जमीन की व्यवस्था की जाएगी। साथ परशुराम जयंती के दिन राज्य में सार्वजनिक अवकाश की भी घोषणा की। उन्होंने संस्कृत विद्यालय के कक्षा एक से पांचवीं तक के विद्यार्थियों को आठ हजार रुपये और छठवीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को 10 हजार रुपये देने का ऐलान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन मंदिरों के पास कृषि भूमि नहीं है, वहां के पुजारियों को पांच हजार रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। उन्होंने गरीब परिवार के मेधावी विद्यार्थी की पढ़ाई चाहे मेडिकल की हो, इंजीनियरिंग की हो, निशुल्क कराई जाएगी। समाज के लोगों को टिकट की मांग पर उन्होंने कहा कि यह हाईकमान का निर्णय होगा, लेकिन पर्याप्त नेतृत्व रहे, इस बात की चिंता मैं भी करूंगा। उन्होंने मंदिरों के सर्वे कराने की मांग को भी स्वीकार किया। मुख्यमंत्री चौहान ने लव जिहाद पर सख्त तेवर दिखाते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में लव तो चल सकता है, लेकिन जिहाद किसी भी कीमत पर नहीं चलने दिया जाएगा। इस तरह की हरकत करने वाले नेस्तनाबूद कर दिए जाएंगे। यह मैं वचन देता हूं। ऐसी चीजें हम मध्यप्रदेश की धरती पर नहीं होने देंगे।
सरकार को मंदिरों पर शासन का अधिकार नहीं: जगद्गुरु शंकराचार्य
ब्राह्मण महाकुंभ में द्वारिकापीठ के जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि मंदिरों पर शासन करने का अधिकार सरकार को नहीं है। धर्मनिरपेक्ष सरकार किसी भी मंदिर का अधिग्रहण कैसे कर सकती है। ब्राह्मणों में अनेकता होने के कारण दूसरे लोग आप पर शासन करते हैं। जिस समाज में सभी नेता बन जाते हैं, वो समाज उत्थान नहीं कर पाता। ब्राह्मण हर पार्टी में चला गया है। अब दलगत राजनीति से ऊपर उठकर अपने समाज का उत्थान करें। जगद्गुरु ने धर्म परिवर्तन पर बात रखते हुए कहा कि जिस जाति से आपके माता-पिता हैं, वह जाति कभी परिवर्तित नहीं की जा सकती। इसलिए किसी को भी धर्म परिवर्तन करने की आज्ञा प्रदान नहीं की जाती है।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण समाज कमजोर नहीं है। इस देश में शासन व्यवस्था को दिशा देने का काम ब्राह्मण ने किया है। उन्होंने कहा कि लव जिहाद के बारे में गंभीरता से मंथन करने की जरूरत है।
अब हिंदुस्तान की बेटी बाबर-अकबर को नहीं ब्याही जाएगीः रामेश्वर शर्मा
भोपाल की हुजूर सीट से भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि हिंदुस्तान की बेटी, बाबर-अकबर के यहां नहीं ब्याही जाएगी। अब राम-श्याम के यहां ब्याही जाएगी। अभी तो राम का मंदिर बनना शुरू हुआ है, चिंता मत करो, हर मंदिर बनेगा।
वहीं, भोपाल दक्षिण-पश्चिम से कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने कहा कि राम के साथ सीता को नहीं भूलना चाहिए। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले गरीब बच्चों की फीस सरकार को भरनी चाहिए।
MadhyaBharat
4 June 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|