Since: 23-09-2009
भोपाल। मध्य प्रदेश में भी सोमवार को विश्व पर्यावरण दिवस उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर जगह-जगह पौधरोपण के साथ पर्यावरण संरक्षण के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों को विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि हमारी जीवनशैली में पर्यावरण के प्रत्येक अंग के प्रति श्रद्धा भाव है।
मुख्यमंत्री चौहान ने सोमवार को ट्वीट के माध्यम से कहा है कि विश्व पर्यावरण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं! हम प्रकृति पूजक हैं, हमारी जीवनशैली में पर्यावरण के प्रत्येक अंग के प्रति श्रद्धा भाव है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन के उपायों का अनुसरण पूरा विश्व कर रहा है। 'मिशन लाइफ' के माध्यम से प्रकृति के संरक्षण की एक नई दिशा हम सभी को मिली है।
सीएम चौहान ने कहा कि मेरे किसान भाइयों, हम धरती पुत्र हैं, इसलिए धरती को बचाने का सबसे ज्यादा दायित्व भी हमारा है। आज 'विश्व पर्यावरण दिवस' पर आप 22 हजार किसान भाइयों ने 1 करोड़ 20 लाख पौधे लगाने का संकल्प लेकर पर्यावरण दिवस को सार्थक कर दिया। प्रकृति के बिना मानव जीवन की कल्पना असंभव है, अतः पौधरोपण करें और प्रकृति का शोषण नहीं, केवल दोहन करें। भारतीय संस्कृति अद्भुत है। नदियाँ हमारे लिए जल वाहिकाएँ नहीं, माँ हैं।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |