Since: 23-09-2009
इंदौर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर इंदौर जिले में स्थित दो रामसर साइटों सिरपुर तालाब और यशवंत सागर पर तालाब संरक्षण का वर्चुअली निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने विश्व के मौसम परिवर्तन और पर्यावरण के महत्व और भूजल संरक्षण के बारे में भी बातचीत की। उन्होंने बताया कि रामसर योजना भविष्य में ईको टूरिज्म के बड़े केंद्र बने रहेंगे।
इस मौके पर इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय सांसद शंकर लालवानी, इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक मालिनी गौड़, महापौर परिषद के सदस्य समेत अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों और विद्यार्थियों द्वारा नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किए गए।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2023 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |