Since: 23-09-2009
भोपाल। मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ जिलों में अगले 24 घंटे में ओले-बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार इंदौर संभाग के बुरहानपुर, खरगोन, आलीराजपुर, बड़वानी, झाबुआ और धार में ओलावृष्टि हो सकती है। वहीं, इंदौर-ग्वालियर समेत करीब 20 जिलों में बूंदाबांदी या हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण प्रदेश में यह स्थिति बन रही है।
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे का कहना है कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होने से प्रदेश में पिछले दो-तीन दिन से बारिश और ओले गिरने की स्थिति बनी हुई है। ऐसा ही दौर सोमवार को भी जारी रहेगा। इसके बाद असर कम हो जाएगा। मौसम विभाग के अनुसार भोपाल, सीहोर, बड़वानी, देवास, मंदसौर, नीमच, भिंड, श्योपुरकलां, अनूपपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, सागर, टीकमगढ़ में बारिश हो सकती है। वहीं, इंदौर संभाग के बुरहानपुर, खरगोन, अलीराजपुर, बड़वानी, झाबुआ और धार में ओले गिरने के आसार हैं।
दूसरे सप्ताह में भी बारिश का दौर
मौसम वैज्ञानिकों की मानें, तो मौजूदा वेस्टर्न डिस्टर्बेंस पांच जून तक प्रदेश में एक्टिव रहेगा। मौसम वैज्ञानिकों ने दूसरे सप्ताह में भी बारिश-आंधी का दौर चलने का अनुमान जताया है। मानसून 20 जून या इसके बाद ही प्रदेश में एंट्री करेगा।
रविवार को भी हुई बारिश
मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश और आंधी का दौर रविवार को भी जारी रहा। भिंड, बड़वानी, उमरिया और नौगांव में बारिश हुई। बड़वानी के सेंधवा में सुबह बादल छाए। धूल भरी तेज आंधी चली। इसके बाद बारिश होने लगी। इन जगहों पर गर्मी का असर भी ज्यादा रहा। उमरिया में तापमान 42.3 डिग्री तक पहुंच गया, जबकि नौगांव में पारा 40 डिग्री रहा। इसके अलावा दमोह, सीधी, नर्मदापुरम, जबलपुर, खजुराहो, मंडला, नरसिंहपुर, रीवा, सतना में भी तापमान 40 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया।
MadhyaBharat
5 June 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|