Since: 23-09-2009
शिवपुरी। नर्मदापुरम जिले के छात्र-छात्राओं से भरी एक बस सोमवार सुबह करीब पांच बजे ट्रक की टक्कर लगने के बाद पलट गई। इस हादसे में बस ड्राइवर और एक छात्र की मौत हो गई, जबकि 25 छात्र घायल हुए हैं। सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बस में 40 छात्र-छात्रा और 10 स्टाफ के सदस्य सवार थे। देहात थाना क्षेत्र में फोरलेन पर स्थित गांव बांसखेड़ी के समीप विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक का टायर फट गया। जिसके बाद बेकाबू ट्रक बस से टकरा गया। टक्कर लगते ही बस पांच-छह पलटियां खा गई। हादसे के बाद बस में सवार बच्चों में चीख-पुकार मच गई। सभी छात्र-छात्राएं नर्मदापुरम के बताए जा रहे हैं, जो 11 जिलों में 'वनवासी लीला' का कार्यक्रम करने के लिए निकले थे। तीन कार्यक्रम बच्चे कर चुके थे। चौथे कार्यक्रम के लिए ग्वालियर से शाजापुर के लिए जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।
शाजापुर जाने से पहले बच्चे नीमच, मंदसौर और ग्वालियर में वनवासी लीला का मंचन कर चुके थे। यह कार्यक्रम मध्यप्रदेश संस्कृति विभाग की ओर से आयोजित किया जा रहा था।
कोतवाली थाना प्रभारी अमित भदौरिया के अनुसार बच्चे बस से ग्वालियर से शाजापुर जा रहे थे। बांसखेड़ी गांव के पास बस पलट गई। बच्चे सरकार द्वारा चलाए जा रहे वनवासी लीला कार्यक्रम के लिए टूर पर निकले थे। बीती रात करीब 1:30 ग्वालियर में कार्यक्रम कर बच्चे शाजापुर में कार्यक्रम करने के लिए निकले थे। हादसे में ड्राइवर करण यादव और छात्र अमन की मौत मौके पर ही हो गई।
ये हुए घायल
दुर्घटना में बस में सवार दीक्षा पुत्री महेंद्र (25), अर्जुन शर्मा पुत्र मांगीलाल शर्मा बुधनी (18), शिवा पुत्र महेंद्र बुधनी, काव्या राजपूत पुत्री शिवचरण (14), पीयूष परमार पुत्र रामकुमार वर्मा (14), परी पुत्री प्रकाश राव नामदेव (15), सलोनी गौर पुत्र सुनील गौर (17), योगिता राजोरिया पुत्री प्रकाश राजोरिया (17), तेजस्वी राजपूत पुत्र शिवचरण राजपूत (18), मुस्कान पुत्री गुलजार (19), दीप सिला पुत्री गुलजार बेगपुर (20), नैंसी तनेजा पुत्री प्रेम तनेजा (19), मेघा वर्मा पुत्री महेश वर्मा (26), पल्लवी पुत्री भागचंद (17), भावेश पुत्र रविंद्र (12), अजय शर्मा पुत्र मंगली प्रसाद शर्मा (18), अजय शर्मा पुत्र बीएन शर्मा (38), आकांक्षा पुत्री ध्यान चंद्र (19), शालिनी साहू पुत्री अमृतलाल (48), भागचंद भगोरिया पुत्र रामस्वरूप (15), योगेश शर्मा कोरियोग्राफर, अनिल बनोरिया पुत्र रामेश्वर प्रसाद बनोरिया (57) निवासी व्यास कॉलोनी होशंगाबाद, नरेंद्र सिंह संतोष सिंह (20), वर्षा और आरती घायल हुए हैं।
MadhyaBharat
5 June 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|