Since: 23-09-2009
जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में बेसबॉल की एक राष्ट्रीय स्तर की महिला खिलाड़ी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को जांच में कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी अनुसार सिवनी जिले के धूमा निवासी संजना बरकड़े (20 वर्षीय) बेसबॉल की राष्ट्रीय खिलाड़ी थी। वह जबलपुर में रहकर मानकुंवर बाई कॉलेज में बीए सेकंड ईयर की पढ़ाई कर रही थीं। वह शहर के संजीवनी नगर थाना इलाके के गंगा नगर में अपने माता पिता के साथ रहती थीं। सोमवार देर रात उन्होंने फांसी के फंदे पर लटककर अपनी जान दे दी। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज भेज। संजना के आत्महत्या का कारण अज्ञात है। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, संजना के परिजन शादी में शामिल होने के लिए हर्रई गए हुए थे। इस दौरान घर पर उनकी बेटी संजना अकेली थी और उसने यह खौफनाक कदम उठाया। सोमवार की रात जब वह घर वापस आए और संजना को आवाज दिया। तब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुलने पर उन्होंने हाथ डालकर कुंडी खोली तो देखा कि उनकी बेटी संजना पंखे पर लटकी हुई थी। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस का कहना कि संजना के पास से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। संजना ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में गुजरात, राजस्थान, देवास, उज्जैन में भाग लिया था।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |