Since: 23-09-2009
बिलासपुर। बिलासपुर रेलवे स्टेशन से हावड़ा की ओर जा रही मालगाड़ी दोपहर बाद पटरी से उतर गई। इसकी वजह से कई स्लीपर टूट गए हैं। रेल पटरी को भी काफी नुकसान पहुंचा है। रेलवे के अधिकारी का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही हादसे की पूरी वजह का पता चलेगी।
बिलासपुर रेल मंडल के बिलासपुर स्टेशन से कुछ ही मीटर की दूरी पर बिलासपुर से हावड़ा की ओर जा रही मालगाड़ी पटरी से उतर गई। मालगाड़ी का एक वैगन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कई स्लीपर टूट गए हैं, वहीं रेल पटरी को भी काफी नुकसान पहुंचा है। सूचना मिलने के बाद रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे और मरम्मत का कार्य किया। देर शाम मालगाड़ी की बोगियों को पटरी पर लाया गया है।
MadhyaBharat
9 June 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|