Since: 23-09-2009
इंदौर। शहर में सड़क पर कचरा फेंकने की बात को लेकर रविवार देर रात नगर निगम कर्मचारियों व युवकों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि निगमकर्मियों ने युवकों को सड़क पर पटका और झाडू के डंडों से जमकर पिटाई की। घायल युवकों को एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना का वीडियो भी सामने आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना रात को पटेल ब्रिज के पास हुई। उस समय निगमकर्मी यहां सफाई कर रहे थे। तभी वहां से तीन-चार युवक गुजरे और उन्होंने खाली बोतलें व कुछ कचरा फेंक दिया। इस पर निगम कर्मियों ने आपत्ति ली तो विवाद हो गया और बात बढ़ गई। गुस्साए निगम कर्मियों ने झाडू के डंडों तथा लात-घूंसों से युवकों की जमकर पिटाई की और घसीटा। इस दौरान वहां काफी लोग इकट्ठा हो गए लेकिन किसी ने रोकने की हिम्मत नहीं की जबकि कुछ लोग घटना का वीडियो बनाते रहे।
घटना में शामिल निगम कर्मियों का कहना था कि युवक शहर का माहौल तो खराब कर ही रहे थे, साथ ही स्वच्छ इंदौर जिसके लिए हम काम कर रहे हैं, उसे गंदा करके बदसलूकी कर रहे थे। युवकों द्वारा निगम कर्मियों को गाली देने के बाद पूरा विवाद बढ़ा। घटना के दौरान बीच बचाव करने आए एक पुलिसकर्मी से भी बदसलूकी की गई। बाद में पुलिस ने सीएसआई हर्षित लोधी सहित पांच लोगों को पकड़कर थाने पर बैठा दिया। मारपीट में घायल युवकों के नाम दीपक जाट, सुनील यादव व मोनू बताए गए हैं।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |