Since: 23-09-2009
नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम हरदा स्टेट हाइवे पर रविवार रात एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कांग्रेस नेता अक्षय दीक्षित की मौत हो गई जबकि कार में मौजूद माखननगर बीएमओ डॉक्टर रोहित शर्मा समेत दो व्यक्ति घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक कांग्रेस नेता अक्षय दीक्षित, माखननगर के बीएमओ डॉक्टर रोहित शर्मा और अन्य एक साथी रविवार रात एक शादी समारोह में शामिल होने सिवनी जा रहे थे। नर्मदापुरम हरदा स्टेट हाइवे पर डोलरिया थाना अंतर्गत ग्राम मंगवारी के पास उनकी कार पलट गई।
सूचना मिलते ही पुलिस और डायल 100 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। गाड़ी से बाहर निकालकर सभी को पहले नर्मदा अस्पताल पहुंचाया गया। वहां से जिला अस्पताल भेज दिया गया। हादसे में अक्षय दीक्षित का निधन हो गया। बीएमओ रोहित समेत अन्य एक साथी घायल है। डॉ. रोहित का पांडे अस्पताल में उपचार जारी है। देहात थाना प्रभारी संजय चौकसे ने बताया गाड़ी किन कारणों से पलटी इसका पता नहीं चल सका है। अभी घायलों के बयान नहीं हुए हैं।
इधर अक्षय दीक्षित के निधन की सूचना से शहर शोकमग्न है। अक्षय दीक्षित के पास मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी में सोशल मीडिया ऐंड आईटी सेल के प्रदेश महासचिव का प्रभार था। उनके पिता अरुण दीक्षित वरिष्ठ कांग्रेस नेता है। अक्षय की अंतिम यात्रा आज सुबह 9ः30 बजे निजी निवास सर वाइट के स्कूल के सामने औद्योगिक क्षेत्र से निकलेगी। राजघाट पर अंतिम संस्कार होगा।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |