Since: 23-09-2009
ग्वालियर। शहर के जनकगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत तिघरा रोड पर मंगलवार सुबह प्याज से भरा एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर एक मकान पर पलट गया। मकान के एक कमरे में मौजूद मां-बेटी उसकी चपेट में आ गए। इस हादसे में तीन वर्षीय बच्ची की मौत हो गई, जबकि मां गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल मां काे अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, हादसा तिघरा रोड़ स्थित गोल पहाड़िया पर हुआ। यहां ट्रक मकान पर पलटने से 27 वर्षीय प्रीति कुशवाहा और उनकी तीन साल की बेटी पलक उसकी चपेट में आ गए। हादसे में तीन वर्षीय पलक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, प्रीति कुशवाहा गंभीर रूप से घायल हुई है। उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका उपचार जारी है। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर ट्रक भी जब्त कर लिया और आगे की जांच शुरू कर दी है।
MadhyaBharat
13 June 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|