Since: 23-09-2009
सीहोर। सीहोर के नजदीक आष्टा में बुधवार सुबह एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस गुजरात के श्रद्धालुओं से भरी थी, जो कि सीहोर के कुबेरेश्वर धाम दर्शन के लिए जा रहे थे। हादसे में करीब 15 लोग घायल हुए हैं। हादसे की सूचना पाकर आष्टा और पार्वती थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घायलों को उपचार के लिए आष्टा के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया है।
जानकारी अनुसार घटना बुधवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे की है। पार्वती थाना क्षेत्र अंतर्गत भोपाल-इंदौर एक्सप्रेस हाईवे पर आष्टा के पास चाचरसी जोड़ के पास गुजरात से सीहोर कुबेश्वर धाम जा रही यात्री बस क्रमांक जीजे21 डब्ल्यू 4777 के सामने अचानक एक बाइक आ गई। बाइक सवार को बचाने के चक्कर के चालक नियंत्रण खो बैठा और बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गई। बस पलटते ही चीख पुकार मच गई। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। इस हादसे में बस में सवार करीब 15 लोगों को चोटें आई हैं। सूचना मिलते ही सूचना मिलने पर थाना पार्वती से पुलिस बल मौके पर पहुंचा और बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को सिविल अस्पताल आष्टा पहुंचाया गया है। एसडीओपी मोहन सारवान भी घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।
एसडीओपी ने बताया कि एक बाइक को बचाने के प्रयास में बस अनियंत्रित होकर पलट गई। आष्टा निवासी बाइक सवार पंकज दुमाने गंभीर रूप से घायल हाे गया। उसे सीहोर रेफर किया गया है। बाकी घायलों का सिविल अस्पताल में ही उपचार चल रहा है। वहीं घायलों में बस यात्री कल्पना बेन वरेली गुजरात, रंजन बेन, चंद्रिकाबेन, असद बेन, आनंद बेन, भावनाबेन, ऐतल बेन, तनुजा बेन, राहुल भाई, रंजन बेन और शीला बाई घायल हुए हैं। सभी यात्री गांव वरेली तहसील मांडवी जिला सूरत गुजरात के रहने वाले हैं।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |