Since: 23-09-2009
जगदलपुर। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंर्तगत इंद्रावती नदी में गुरुवार को एक शव को उतराता देख आस-पास के लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए मेकाज भेजा गया। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
कोतवाली थाना प्रभारी अमित शुक्ला ने बताया कि गुरुवार दोपहर को मेटगुडा इंद्रावती नदी में लोगों ने शव को पानी में देखा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बाहर निकालकर उसकी पहचान कराई गई, लेकिन किसी ने भी शव को नहीं पहचाना। उन्होंने बताया कि शव 10 से 12 दिन पुराना होने के कारण शव की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने आस-पास के थानों के साथ ही अपने क्षेत्र से गुम हुए लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही हैं। उन्होंने बताया कि शव को चार दिनों के लिए मेकॉज के पोस्टमार्टम घर में रखवाकर परिजनों की तलाश की जाएगी। अगर शव का कोई भी परिजन नहीं मिलता है, तो उसे निगम को सौंपते हुए उसका अंतिम संस्कार करवा दिया जायेगा।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |