Since: 23-09-2009
जगदलपुर। बस्तर जिला मुख्यालय के मेडिकल कालेज में कार्यरत वार्ड बॉय, स्टाफ नर्स से लेकर अन्य विभाग में काम करने वाले समस्त डीएमएफडी कर्मचारियों ने शुक्रवार को तीन माह से वेतन नही मिलने को लेकर दो घंटे तक काम बंद करते हुए प्रदर्शन करते हुए वेतन की मांग की है। डीएमएफडी कर्मचारियों ने कुछ दिन पहले रोजाना दो घंटे काम बंद कर प्रर्दशन करने का एलान किया था। जिसे शासन से मिले आश्वासन के बाद वापस लिया गया था। बावजूद इसके वेतन नही मिले पर आज से पुन: प्रर्दशन शुरू कर दिया है।
डीएमएफडी कर्मचारियों ने शुक्रवार को दो घंटे तक वार्ड में काम बंद करते हुए अधीक्षक कार्यालय के सामने बैठकर उनका इंतजार किया। इसके बाद मेकॉज अस्पताल अधीक्षक डॉ.अनुरूप साहू से मुलाकात करते हुए वेतन नही मिलने के बारे में बताया।महिला कर्मचारियों ने बताया कि आने वाले दिनों में बच्चों का स्कूल खुलने वाला है। ऐसे में तीन माह से वेतन नही मिलने से स्कूल फीस से लेकर कापी किताब, ड्रेस आदि का खर्च किस तरह से वहन किया जाएगा ,इसे लेकर चिंतित हैं। इस पर अधीक्षक डॉ.अनुरूप साहू का कहना है कि वेतन के लिए लगातार बातचीत की जा रही है, जल्द से जल्द वेतन मिल सके इसके प्रयास किये जा रहे हैं।
डीएमएफडी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रिकेश्वर ने बताया कि करीब तीन माह से वेतन नहीं मिलने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। घर खर्च चलाने से लेकर रोजाना 100 रुपए का पेट्रोल खर्च करते हुए ड्यूटी आना पड़ता है। आज-कल करते हुए रोजाना पैसे आने की उम्मीद जताई जाती है, लेकिन वेतन नहीं मिल रहा है।
MadhyaBharat
16 June 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|