Since: 23-09-2009
जगदलपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे दो दिवसीय प्रवास पर बस्तर पहुंचे।आज शनिवार को भाजपा द्वारा एक माह तक निरंतर चलाये जा रहे विशेष जनसंपर्क अभियान के तहत भाजपा राष्ट्रीय मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र के लोहण्डीगुडा़ में संयुक्त मोर्चा सम्मेलन में सम्मिलित हुये ।उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुखातिब होकर आगामी चुनाव में तैयार रहने ऊर्जा भरी। लोहण्डीगुडा़ में राष्ट्रीय मंत्री श्री धुर्वे के समक्ष बिंता, भेजा, करेकोट,साडरा सहित अन्य ग्राम पंचायतों के 75 से अधिक कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भाजपा में विधिवत प्रवेश किया।
लोहण्डीगुडा मण्डल द्वारा आयोजित संयुक्त मोर्चा सम्मेलन में राष्ट्रीय मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे ने कहा कि पिछले नौ वर्ष में भारत ने विकास के नये आयाम को छुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केन्द्र की भाजपा सरकार ने देश के आम जन, मेहनतकश किसान, गरीब, श्रमिक हर वर्ग के जीवन को सुधारने अनेक महती योजनायें शुरू की और उन्हें जमीनी स्तर पर साकार भी किया। प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला गैस, किसान सम्मान निधि, ई श्रम कार्ड, फुटकर व्यापारियों के सहायतार्थ स्व निधि योजनायें आदि फलीभूत हुई है। इन योजनाओं का सीधा लाभ जन-जन तक पहुंचा है। राष्ट्रीय मंत्री श्री धुर्वे ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार के गौरवशाली नौ वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा संपूर्ण देश में विशेष जनसंपर्क अभियान एक महीने तक चला रही है। भाजपा के ऊर्जावान कार्यकर्ता, केन्द्र सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार घर-घर पहुंचकर जनता जनार्दन से सीधे संवाद व संपर्क स्थापित करें।
भाजपा के संयुक्त मोर्चा सम्मेलन में प्रमुख रुप से पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, पूर्व मंत्री व विशेष जनसंपर्क अभियान बस्तर लोक सभा प्रभारी महेश गागड़ा, बस्तर जिला प्रभारी जी वेंकट, पूर्व विधायक लच्छू राम कश्यप, विधानसभा प्रभारी नवीन विश्वकर्मा, विशेष जनसंपर्क अभियान जिला प्रभारी योगेन्द्र पाण्डेय, वेद प्रकाश पाण्डेय, नरसिंह राव, बाबुल नाग, संतोष बघेल, मनोज ध्रुव,राजेश कलियारी, नरसिंह ठाकुर, विधायक गोयल, पद्मा कश्यप, मालती मण्डावी, रामवती भण्डारी, सीताराम मण्डावी आदि सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
MadhyaBharat
17 June 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|