Since: 23-09-2009
जगदलपुर। जिला प्रशासन और स्थानीय लोगों ने मिलकर देखो बस्तर सीजन-02 बस्तर ऑन बाइक का आयोजन किया है। जिसमें बस्तर की खूबसूरत हसीन वादियां, जल प्रपात और खूबसूरत घाटी देखने के लिए निकले 75 बाइक राइडर्स को कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान के निदेशक धम्मशील गणवीर, बस्तर आईजी सुंदरराज पी, विधायक रेखचंद जैन समेत जिला प्रशासन की टीम ने मां दंतेश्वरी मंदिर के सामने आज 18 जून को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। यह 75 राइडर्स 03 दिन में करीब 350 किमी का सफर तय करेंगे। पर्यटन स्थलों की सैर करेंगे, जंगल में कैंप लगाकर रात बिताएंगे। इस 75 राइडर्स के ग्रुप में छत्तीसगढ़ के अलग-अलग शहरों के लोग शामिल हुए हैं। यह राइडर्स अब 20 जून को वापस लौटेंगे।
दंतेश्वरी मंदिर जगदलपुर से राइड शुरू करते हुए कुरंदी, गुमलवाड़ा, गुडिय़ापदर, कोलेंग होते हुए तीरथगढ़ पहुंचेंगे। इसके बाद 19 जून को वे तीरथगढ़ से कटेकल्याण होते हुए दंतेवाड़ा, बारसूर, कोरलापाल के रास्ते चित्रकोट पहुंचेंगे। इस आयोजन के समापन समारोह में छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड की तरफ से वेलनेस टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए एक कार्यशाला का भी आयोजन किया गया है। जिसमें मास्टरशेफ विजय शर्मा, मिलेट्स जैसे कोदो, कुटकी, रागी आदि के फायदे एवं पकवानों के बारे में बताएंगे।
कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान के निदेशक धम्मशील गणवीर ने बताया कि बस्तर ऑन बाइक का मुख्य उद्देश्य राइडर्स के माध्यम से बस्तर की प्राकृतिक सुंदरता एवं पहुंच मार्ग, यहां की सडक़ें, सुविधाएं पर्यटकों को दिखाना है, साथ ही पर्यटन को बढ़ावा देना है।
छत्तीसगढ़ राइडिंग क्लब के अध्यक्ष वरुण ताम्रकार ने बताया कि हमें पता चला था कि इस बस्तर की खूबसूरती देखने के लिए इस तरह का आयोजन किया जा रहा है, जिसके बाद हमने इसमें भाग लिया। बाइकर्स के साथ हम जगदलपुर पहुंचे हैं।
MadhyaBharat
18 June 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|