Since: 23-09-2009
ग्वालियर। राजस्थान में सक्रिय निम्न दबाव का क्षेत्र के प्रभाव से रविवार को ग्वालियर में भी मौसम बदला हुआ नजर आया। दिन भर जहां मध्यम से घने बादल छाए रहे वहीं दोपहर में शहर के चुनिंदा क्षेत्रों में बूंदाबांदी हो गई जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान भी ग्वालियर सहित अंचल में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बौछारें पडऩे की संभावना जताई है।
रविवार को सुबह से ही बादल छाए रहे। हालांकि बादल में बिखराव होने पर बीच-बीच में धूप भी निकलती रही। दोपहर 12.30 बजे के आसपास लश्कर के विभिन्न क्षेत्रों सहित शहर में चुनिंदा स्थानों पर कहीं हल्की तो कहीं तेज बूंदाबांदी हुई जबकि उप नगर मुरार सहित अन्य क्षेत्रों में सूखा पड़ा रहा। बूंदाबांदी का असर यह हुआ कि पिछले दिन की अपेक्षा आज अधिकतम तापमान 2.1 डिग्री सेल्सियस लुढ़क कर 38.4 डिग्री सेल्सियस पर आ गया जो औसत से 2.3 डिग्री सेल्सियस कम है। न्यूनतम तापमान भी 1.9 डिग्री सेल्सियस गिरावट के साथ 29.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो औसत से 2.0 डिग्री सेल्सियस अधिक है। आज सुबह हवा में नमी 59 और शाम को 46 प्रतिशत दर्ज की गई।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |