Since: 23-09-2009
जबलपुर। जबलपुर में भाजपा नेता प्रियांश विश्वकर्मा की बंदूक की गोली से घायल हुई एमबीए छात्रा की मौत हो गई है। करीब 10 दिनों तक जिंदगी और मौत की जंग लड़ते हुए घायल छात्रा वेदिका ने सोमवार को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वेदिका को आईसीयू में रखा गया था। ऑर्गन फेल होने की वजह से वह वेंटिलेटर पर थी। शव के पोस्टमार्टम के बाद शाम को उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा। वहीं अब आरोपित प्रियांश के ऊपर हत्या का केस दर्ज होगा।
चिकित्सकों ने बताया कि वेदिका के अंग धीरे-धीरे काम करना बंद कर रहे थे। वारदात के एक सप्ताह से ज्यादा बीत जाने के बाद भी वेदिका की रीड की हड्डी में फंसी गोली नहीं निकाली जा सकी थी। वेदिका के पेट की एक सर्जरी की गई थी, वहीं फेफड़े से भी गंदा खून निकाला जा चुका था, लेकिन गोली रीड की हड्डी में ही फंसी थी, जिसका आपरेशन जटिल था। लंबे समय से वह वेंटिलेटर पर थी, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
इधर, मामले में प्रियांश के खिलाफ संजीवनी नगर थाना पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज किया था। वारदात के बाद आरोपित नेता ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे और पिस्टल लेकर फरार हो गया था। वह गोली मारने के बाद 7 घंटे तक अपनी गाड़ी में लेकर घूमता रहा। बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और जेल भेज दिया था। अब युवती की मौत के बाद आरोपी पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा। घटना के बाद भाजपा ने उससे किनारा कर लिया था।
यह है पूरा मामला
मामला जबलपुर के संजीवनी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत धनवंतरी नगर का है। नागरथ चौक निवासी एमबीए स्टूडेंट वेदिका शुक्रवार, 16 जून की दोपहर एक बजे भाजयुमो के रानी दुर्गावती मंडल के पूर्व महामंत्री और बिल्डर प्रियांश विश्वकर्मा के लीला ग्रुप आफ बिल्डर्स एंड डेव्लपर्स के आफिस गई थी। इस दौरान प्रियांश विश्वकर्मा ने अपनी पिस्टल से फायरिंग की थी। इससे गोली युवती वेदिका ठाकुर को लगी। गोली लगने के कारण वह बेहोश हो गई थी। इसके बाद प्रियांश ने ही फोन करके युवती के परिवार वालों को जानकारी दी कि देविका की तबीयत खराब है और उसे अस्पताल में भर्ती करवाने ले जा रहे हैं।प्रियांश पहले उसे स्मार्ट सिटी अस्पताल ले गया था, हालात नहीं सुधरी तो वेदिका को दमोहनाका स्थित निजी अस्पताल ले गया और छोड़कर फरार हो गया था।
MadhyaBharat
26 June 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|