Since: 23-09-2009
जबलपुर। मझौली थानान्तर्गत ग्राम गाढ़ा गनियारी में बुधवार की सुबह हिरन नदी के रपटे में तेज बहाव से एक पिकअप वाहन बह गया। घटना की सूचना के बाद मौके पर इंद्राना पुलिस चौकी का दल और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। पिकअप वाहन में कितने लोग थे, कितने डूबे, अभी इसकी पुष्टि नहीं की जा रही है। फिलहाल पुल के ऊपर से पानी बहने के कारण आवागमन रोक दिया गया है।
पुलिस कंट्रोल रूम प्रभारी ने बताया कि इंद्राना चौकी प्रभारी ऋषभ सिंह बघेल के मुताबिक वाहन पलटने की सूचना सुबह 9 बजे मिली थी। पिकअप वाहन पुल से करीब 80 मीटर दूर तक बह गया था। नदी में डूबे पिकअप वाहन का नंबर MP 34 0814 है। वाहन दमोह निवासी भागीरथ पटेल के नाम पर दर्ज है। पुलिस दमोह के संबंधित थाने से वाहन मालिक की जानकारी जुटा रही है, हालांकि रेस्क्यू के दौरान वाहन में कोई भी व्यक्ति अंदर नहीं मिला है। पिकअप वाहन कौन चला रहा था और कितने लोग सवार थे। इसकी पतासाजी की जा रही है। फिलहाल होमगार्ड और एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर बड़ी क्रेन के सहारे पिकअप वाहन को बाहर निकाल लिया है ।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |