Since: 23-09-2009
कांकेर। जिला मुख्यालय के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत एसपी कार्यलय के ठीक सामने स्थित घर में गुरुवार को एक बुजुर्ग महिला की हत्या हो गई है। घर से उसका शव लहूलुहान हालत में मिला है। मृतका बुजुर्ग महिला के शरीर पर गंभीर चोट के निशान हैं। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस, फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉड की टीम जांच के लिए पहुंची। कार्रवाई उपरांत शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने भी घटनास्थल और शव का जायजा लेने के बाद शुरुआती जांच में हत्या की आशंका जताई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर में एमजी वार्ड में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने स्थित घर में बुजुर्ग महिला चंपा बाई उम्र 70 वर्ष अपने भतीजे के साथ रहती थी। भतीजा 20 जून को अपने गांव चला गया था, तब से महिला अकेले घर में रह रही थी, पड़ोसियों ने मृतका बुजुर्ग महिला के भतीजे को सूचना दी कि महिला मृत हालत में घर पर जमीन पर पड़ी हुई है। इसके बाद भतीजा घर पहुंचकर गुरुवार को पुलिस को इसकी सूचना दी। महिला के जबड़े पर चोट के निशान हैं, जमीन पर काफी खून भी बहकर सूखा हुआ था। भतीजे की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जगदलपुर से फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम को भी बुलाया गया है। डॉग स्क्वॉड की भी मदद ली जा रही है। डॉग स्क्वॉड महिला के आसपास सूंघकर काफी दूर तक दौड़ते हुए गया, लेकिन एक जगह पर जाकर रुक गया।
कांकेर कोतवाली के उपनिरीक्षक अजय साहू ने बताया कि महिला के घर का दरवाजा खुला हुआ था। पूरे कमरे में खून बिखरा हुआ था, साथ ही शव पर चोट के निशान मिले हैं, पुलिस टीम हर एंगल से जांच कर रही है।
MadhyaBharat
29 June 2023
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|