Since: 23-09-2009
ग्वालियर। मध्यप्रदेश के उत्तर- पश्चिमी भाग में बना निम्न दबाव का क्षेत्र अब कमजोर होकर चक्रवात में बदलने के साथ उत्तर-पश्चिमी प्रदेश में पहुंच गया है। ऐसे में ग्वालियर-चंबल संभाग में सोमवार को बारिश की संभावना कम है। हालांकि स्थानीय प्रभाव से कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है लेकिन मंगलवार से हल्की से मध्यम बारिश का क्रम फिर से शुरू होने की संभावना है।
पिछले दिनों की तरह ग्वालियर के आसमान में रविवार को भी बादल छाए रहे। हालांकि बादल बिखरे होने की वजह से अधिकांश समय धूप खिली रही। मध्यान्ह ढाई बजे के आसपास कुछ समय के लिए बादलों का घनत्व बढ़ा तो बारिश की उम्मीद जागी, लेकिन बादल बूंदों की हल्की बौछार गिराकर बिखर गए। आज बारिश नहीं होने की वजह से जहां दिन के तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है, वहीं शहरवासियों को उमस का भी सामना करना पड़ा। स्थानीय मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार पिछले दिन की तुलना में रविवार को अधिकतम तापमान 2.3 डिग्री सेल्सियस बढ़कर 34.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया जो औसत से 3.0 डिग्री सेल्सियस कम है, जबकि न्यूनतम तापमान 0.3 डिग्री सेल्सियस आंशिक गिरावट के साथ 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से 2.0 डिग्री सेल्सियस कम है। आज सुबह हवा में नमी 82 और शाम को 73 प्रतिशत दर्ज की गई। स्थानीय मौसम विज्ञानी सी.के. उपाध्याय ने बताया कि तीन जुलाई सोमवार को अधिकतम तापमान में और वृद्धि हो सकती है जबकि चार जुलाई को एक नई मौसम प्रणाली सक्रिय होगी। इसके प्रभाव से चार जुलाई की शाम से हल्की से मध्यम बारिश का क्रम शुरू हो सकता है जबकि छह जुलाई को अंचल भर में तेज बारिश होने की संभावना है।
MadhyaBharat
2 July 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|