Since: 23-09-2009
बिलासपुर/रायपुर। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने रविवार को छत्तीसगढ़ बिलासपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में महारैली को संबोधित किया। इस मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी रैली को संबोधित किया। सबसे पहले महारैली को संबोधित करते हुए भगवंत मान ने कहा कि सरकार बदलने के लिए मेहनत नहीं करनी पड़ती। दिल्ली-पंजाब की तरह झाडू का बटन दबाना पड़ता है। आप ने पंजाब में पूरे के पूरे परिवार की जमानत जब्त करा दी है।
उन्होंने कहा कि हम दिल्ली में छह तरह की रेवड़ियां मुफ्त बांट रहे हैं, यह सब गरीबों के भले के लिए है। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी अपने दोस्त उद्योगपतियों से बैंकाें का पैसा वसूलने के बजाय 11 लाख करोड़ का उनका कर्ज माफ कर रहे हैं। वह भी उसी गरीब जनता के टैक्स से है। केजरीवाल ने कहा कि छग में बिजली तो नहीं, बिजली बिल जरूर आता है। हम दिल्ली में 24 घंटे बिजली मुफ्त दे रहे हैं।
केजरीवाल ने कहा कि हम दिल्ली में रोजगार, बिजली, इलाज, शिक्षा, महिलाओं का बसों में सफर और बुजुर्गों को तीर्थयात्रा पूरी तरह फ्री में उपलब्ध कराया गया है। इस तरह की रेवड़ी हमने बांटी है, ताकि जनता का भला हो। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी इससे आग बबूला हो गए।
अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री को घेरते हुए कहा कि भाजपा की सरकार ने टैक्स के ऊपर टैक्स लगाया है। पेट्रोल-डीजल पर तो 45 रुपये तक की लूटमार कर रहे हैं। यह पहली सरकार है जो दूध से लेकर चावल, गेहूं, आटा, जैसी आम जरूरत की और खाने की चीजों को भी नहीं छोड़ रही है। केजरीवाल ने कहा कि सारा पैसा टैक्स के रूप में जनता से हड़पने के बाद उन पैसों का क्या किया गया। प्रधानमंत्री के कई दोस्त हैं जो देश के बड़े उद्योगपति हैं। उन्होंने बैंकों से लोन लेकर डूबा दिया। तब इन्होंने क्या किया, कुल 11 लाख करोड़ रुपये उद्योगपतियों के माफ करा दिए। मतलब, पैसा जनता का और माफी उद्योगपतियों को। उन्होंने कहा कि रेवड़ी तो गरीबों की आह लेकर उन्होंने बांटी है।
केजरीवाल ने प्रदेश की भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों को घेरा। उन्होंने कहा कि यहां बिजली बनती है, जबकि दिल्ली में बिल्कुल भी नहीं। यहां बिजली तो नहीं बिजली बिल जरूर आता है, वहां 24 घंटे बिजली वह भी मुफ्त में मिल रही है।
MadhyaBharat
2 July 2023
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|