Since: 23-09-2009

  Latest News :
माकन की टिप्पणी पर भड़की आआपा.   कश्मीर में भीषण शीतलहर पानी की आपूर्ति लाइनें जमीं .   बसपा ही एक ऐसी पार्टी जो गरीब कार्यकर्ताओं की कमाई पर निर्भरः मायावती .   केजरीवाल से मिलने पहुंचे दिल्ली वक्फ़ बोर्ड के इमामों और मोअज्जिन को पुलिस ने रोका.   जेपी नड्डा के आवास पर एनडीए घटक दलों के नेताओं ने की बैठक.   प्रधानमंत्री ने केन-बेतवा लिंक परियोजना का किया शिलान्यास.   हर घर जल योजना को पलीता लगाते जल निगम एवं पीएचई मंत्री ने लगाई फटकार.   भाजपा कार्यालय में मना वीर बाल दिवस.   मंत्रि-परिषद ने दी मध्य प्रदेश जन्म और मृत्यु रजिस्ट्रीकरण नियम, 2024 लागू करने की स्वीकृति.   सीधी में बिजली टावर गिरने से तीन लाेगाें की माैत.   अटल जी के सपने को साकार कर रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी : केंद्रीय मंत्री पाटिल.   परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी.   एक ही परिवार के धर्मांतरित सात सदस्याें ने घर वापसी की.   भाजपा अनुशासित पार्टी सर्वानुमति से हुए मंडल अध्यक्षों के चुनाव : उप मुख्यमंत्री साव.   वीर बाल दिवस हम सभी की राष्ट्र निर्माण के प्रति जिम्मेदारी को समझने का देता है अवसर : मुख्यमंत्री साय.   आरक्षक की माेटरसाइकिल अनियंत्रित हाेकर ट्रांसफार्मर से टकराई.   अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार युवकाें काे मारी टक्कर दाे की माैत.   सबसे ऊंचे नक्‍सली स्मारक काे जवानों ने बम विस्फाेट से उड़ाया.  
अब महाकाल मंदिर में प्रमुख संतो को गर्भगृह में प्रवेश मिलेगा
ujjain,  prominent saints ,Mahakal temple

उज्जैन। सावन माह के पहले दिन से ही महाकाल मंदिर के गर्भगृह में 11 सितंबर तक के लिए सभी दर्शनार्थियों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। इस बार वीआईपी को भी नंदी हॉल से ही दर्शन की अनुमति है। गुरुवार को मंदिर प्रबंध समिति ने इस व्यवथा में संशोधन किया है। अब सिर्फ विशिष्ट साधु संतों को मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष सह कलेक्टर की विशेष अनुमति से प्रवेश दिया जाएगा।

 

महाकाल मंदिर प्रबंध समिति ने पहली बार सख्त निर्णय लिया है कि सावन माह में किसी भी दर्शनार्थी को गर्भगृह में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। 4 जुलाई से यह निर्णय लागू भी कर दिया गया है। लेकिन दो दिन में ही मंदिर प्रबंध समिति को इस निर्णय से एक कदम पीछे हटना पड़ा है। बड़े साधु संतों को ही प्रवेश देने के लिए यह व्यवस्था तय की गई है। गुरुवार को उत्तम स्वामी और उनके साथ कावड़ यात्रा में आए महामंडलेश्वर को गर्भगृह में प्रवेश देने के साथ इसकी शुरुआत की गई है।

 

प्रधानमंत्री को लिखा है पत्र

महाकाल मंदिर प्रबंध समिति के पूर्व सदस्य और अभा पुजारी महासंघ के अध्यक्ष पंडित महेश पुजारी ने कहा कि अतिविशिष्ट साधु संतों को गर्भगृह में प्रवेश देने पर कोई आपत्ति नहीं, यह मंदिर समिति का निर्णय है लेकिन देश के प्रमुख मंदिरों के पुजारियों को भी गर्भगृह में प्रवेश की अनुमति पर विचार होना चाहिए। इसको लेकर उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा है।

महाकाल मंदिर परिसर में स्थित 3 महादेव मंदिर के दर्शनार्थी परेशान

सावन माह में उज्जैन में चौरासी महादेव मंदिर के दर्शन का महत्व है। इस कारण कई दर्शनार्थी इन मंदिरों में दर्शन के लिए पहुंच रहे, लेकिन महाकाल मंदिर परिसर में स्थित चौरासी महादेव मंदिरों के दर्शन में दिक्कतें आ रही हैं। महाकाल परिसर में चौरासी महादेव में से 3 महादेव के मंदिर हैं। जोकि 5वें क्रम के अनादिकल्पेश्वर, 7वें त्रिविष्टिपेश्वर, 72 वें चन्द्रादित्येश्वर महादेव मंदिर हैं। महादेव मंदिर के दर्शनार्थियों को प्रवेश के लिए अलग से कोई व्यवस्था तय नहीं है। चार और पांच नंबर गेट से ही प्रवेश दिया जा रहा। इस कारण दर्शनार्थियों को दिक्कतें आ रही हैं। इस कारण 11 जुलाई से उज्जैनवासियों के लिए शुरू होने वाले गेट से प्रवेश देने पर विचार चल रहा है।

वीआईपी को भी गर्भगृह में प्रवेश नहीं

महाकाल मंदिर में सावन माह में देश भर से हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। इस कारण वीआईपी दर्शनार्थी भी नंदी हॉल से ही निर्धारित स्थान से दर्शन कर पा रहे हैं। महाराष्ट्र के पाली से विधायक पंकजा मुंडे ने भी बुधवार को नंदी हॉल से दर्शन किए। अन्य वीआईपी को भी नंदी हॉल तक ही प्रवेश दिया जा रहा है।

इनका कहना है

महाकाल मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष सह कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने चर्चा करने पर कहा कि महाकाल मंदिर के गर्भगृह में अतिविशिष्ट साधु संतों के प्रवेश देने का प्रस्ताव प्रबंध समिति की बैठक में था। इस कारण केवल अतिविशिष्ट संतों या महामंडलेश्वर को विशेष अनुमति से प्रवेश दिया जाएगा।

MadhyaBharat 6 July 2023

Comments

Be First To Comment....
Video

Page Views

  • Last day : 8641
  • Last 7 days : 45219
  • Last 30 days : 64212


x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.