Since: 23-09-2009
जगदलपुर। एंटी-करप्शन ब्यूरो की टीम ने गुरुवार सुबह छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम के पूर्व जीएम अशोक चतुर्वेदी के कांकेर जिले के दुर्गुकोंदल स्थित निवास के अलावा बस्तर जिले के दरभा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेश उपाध्याय के निवास पर छापा मारा है। राजेश उपाध्याय आय से अधिक मामले में गिरफ्तार किए गए अशोक चतुर्वेदी के दामाद हैं।
एंटी-करप्शन ब्यूरो की टीम सुबह से ही दुर्गुकोंदल स्थित अशोक चतुर्वेदी के निवास एवं और राजेश उपाध्याय के दरभा निवास में छापा मारकर दस्तावेजों की तलाश कर रही है। टीम के साथ सुरक्षा बल के जवान भी मौजूद है, जो किसी भी दूसरे को आने-जाने से रोक रही है। राजेश उपाध्याय मूलत: बस्तर जिले के पंडरीपानी स्कूल में व्याख्याता हैं, जिन्हें बीईओ का प्रभार दिया गया है।
गौरतलब है कि पंचायत विभाग में पदस्थ अशोक चतुर्वेदी पाठ्य पुस्तक निगम में प्रतिनियुक्ति पर हैं, उनके खिलाफ चार मामले दर्ज हैं, इनमें पाठ्यपुस्तक निगम में ग्रीन बोर्ड के टेंडर के नाम पर अपने बेटे को फायदा पहुंचाने, फर्जी दस्तावेजों के आधार पर टेंडर पास करवाने का मामला और कमेटी को गुमराह करके ठेकेदार को फायदा पहुंचाने का मामला शामिल है। इसके अलावा अनुपातहीन संपत्ति का मामला दर्ज है। एसीबी की टीम ने लंबे समय से फरार चल रहे अशोक चतुर्वेदी को बीते दिनों आंध्रप्रदेश के गुंटूर जिले से गिरफ्तार किया था।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |