Since: 23-09-2009
ग्वालियर। दिन भर भीषण उमस के बाद गुरुवार शाम को जब घने काले बादलों ने गरजना और चमकना शुरू किया तो लगा झमाझम बारिश होने वाली है लेकिन बादल सिर्फ बूंदाबांदी तक ही सीमित रहे। हालांकि मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान ग्वालियर सहित अंचल भर में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है।
गुरुवार को सुबह से दोपहर बाद तक बादलों का घनत्व कम होने से जहां धूप खिली रही, वहीं उमस परेशान करती रही। शाम को छह बजे के बाद बादलों का घनत्व बढऩे के साथ जब ठंडी हवाएं चलीं, तब उमस से कुछ राहत मिली। रात करीब आठ बजे से बूंदाबांदी शुरू हो गई लेकिन बूंदों की रफ्तार नहीं बढ़ी। देर रात तक बादल गर्जना करते हुए चमकते रहे और रुक-रुककर बूंदाबांदी होती रही। मौसम विभाग के अनुसार इस समय पंजाब, मध्य उत्तर प्रदेश और बंगाल की खाड़ी में चक्रवात बने हुए हैं जबकि मानसून की अक्षीय रेखा गुना के पास से गुजर रही है इसलिए अगले 24 घंटे के दौरान ग्वालियर-चंबल संभाग में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। स्थानीय मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार पिछले दिन की तुलना में गुरुवार को अधिकतम तापमान 0.7 डिग्री सेल्सियस वृद्धि के साथ 36.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो औसत से 0.9 डिग्री सेल्सियस कम है जबकि न्यूनतम तापमान 0.1 डिग्री सेल्सियस आंशिक वृद्धि के साथ 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह भी औसत से 0.9 डिग्री सेल्सियस कम है। आज सुबह हवा में नमी 78 और शाम को 77 प्रतिशत दर्ज की गई।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |