Since: 23-09-2009
बिलासपुर/रायपुर। बिलासपुर में तीन मंजिला भवन शनिवार सुबह लगभग सात बजे अचानक ढह गया है। इस हादसे में अभी तक किसी जन हानि की खबर नहीं है। जिस जगह पर भवन है, वहीं पर नगर निगम खुदाई करके नाली निर्माण करा रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि, नगर निगम की इसी लापरवाही से बिल्डिंग गिरी है। बिल्डिंग में मेडिकल स्टोर व ज्वेलरी शॉप संचालित है।
जानकारी के अनुसार शहर में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए नगर निगम 50 करोड़ रुपये की लागत से नालियों का निर्माण करा रहा है। लेकिन, इसकी प्लानिंग में मनमानी ऐसी कि मानसून शुरू होने के बाद भी काम अधूरा है। जगह-जगह सड़कों व गलियों को खोद दिया गया है, और बारिश के बीच काम चल रहा है। जबकि, यह पूरा काम मानसून से पहले हो जाना चाहिए था। मंगला चौक के रिंग रोड 2 में खुदाई करके नाली बनाने का काम चल रहा है। यहां रानी सती गेट के बाजू में भी नाली बनाने के लिए खुदाई की गई है। जिसके चलते वहां बना तीन मंजिला कॉम्प्लेक्स शनिवार की सुबह भराभरा कर गिर गया।
भवन के मालिक विशाल गुप्ता ने बताया कि नाली की खुदाई लापरवाही पूर्वक की जा रही थी, जिसकी शिकायत अधिकारियों से की थी। लेकिन उनकी शिकायत को नजरअंदाज कर दिया गया।
MadhyaBharat
8 July 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|