Since: 23-09-2009
रायगढ़। जिले के कोतवाली अंतर्गत एक युवक को तलवार के साथ गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया है। रविवार दोपहर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे को मुखबिर से सूचना मिली कि महादेव मंदिर आसपास एक युवक को खुली तलवार हाथ में लिये घूमते देखा गया है।
थाना प्रभारी ने तत्काल सहायक उप निरीक्षक दिलीप बेहरा के हमराह थाने से स्टाॅफ कार्रवाई के लिये भेजा गया, जिन्होंने तलवार लेकर घूम रहे अजय सारथी पिता शंभू सारथी उम्र 27 वर्ष सा सीताराम कालोनी गंगा नर्सिंग होम के पीछे थाना कोतवाली रायगढ़ को हिरासत में लिया। अजय सारथी बदमाश किस्म का युवक बताया जा रहा है, जिससे तलवार की जब्ती कर आरोपित के कृत्य पर थाना कोतवाली में धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर आरोपित को न्यायालय पेश कर वारंट पर जेल दाखिल किया गया है। कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक दिलीप बेहरा आरक्षक जगमोहन ओग्रे और उत्तम सारथी शामिल थे।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |