Since: 23-09-2009
दंतेवाड़ा। जिले के कुआकोंडा थानाक्षेत्र अंतर्गत नकुलनार सप्ताहिक बाजार से सवारी भरकर मैलेवाड़ा की तरफ जा रहा ऑटो कुआकोंडा कन्याशाला के पास मोटरसाइकिल से टकराकर पलट गया। इस घटना में ऑटो पर सवार नौ लोग घायल हो गए, जिसमें से दो को गंभीर चोटें आई है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल दंतेवाड़ा रिफर कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ऑटो सवार घायल हेमंत ने बताया कि रविवार को हम सभी लोग नकुलनार सप्ताहिक बाजार से ऑटो में बैठकर कुआकोंडा के रास्ते से मैलेवाड़ा जा रहे थे। तभी विपरीत दिशा से एक मोटरसाइकिल लहराते हुए ऑटो से टकरा गया। जिसके बाद ऑटो सड़क के किनारे पलट गया। इस घटना में ऑटो सवार 09 लोग घायल हो गए, जिसमें से दो को गंभीर चोटें आई। सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। वहीं गंभीर घायलों को जिला अस्पताल दंतेवाड़ा रिफर कर दिया गया है। ग्रामीण इलाकों में चलने वाले ऑटो में क्षमता से अधिक सवारी बैठाया जाता है, जिसके परिणाम स्वरूप अक्सर ऑटो के पलटने की घटना होती रहती है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |