Since: 23-09-2009
रायगढ़। कोतरा रोड थाना के तारापुर में मांड नदी किनारे एक बच्ची का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
रविवार को सुबह करीब 8:30 बजे स्थानीय लोगों ने मांड नदी किनारे झाड़ियों में एक देखा। देखते ही देखते आसपास इलाकों में तेजी से खबर फैल गई और मौके पर भीड़ लग गई। सूचना मिलने पर कोतरा रोड थाना प्रभारी आईपीएस उदित पुष्कर अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर जब शव को झाड़ियों से बाहर निकाला। शव एक 10 से 12 साल की बच्ची का था। पुलिस की कोशिश के बाद भी मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। आशंका है कि नदी के ऊपरी छोर से बच्ची शव बहते आया है। पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |