Since: 23-09-2009
जगदलपुर। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा बुधवार को जनसंपर्क के माध्यम से बताया गया कि कोसारटेड़ा समूह जल प्रदाय योजना से विकासखण्ड बस्तर के लाभान्वित ग्रामों में पेयजल आपूर्ति बाधित होने की जानकारी दिया गया। उन्होंने बताया कि कोसारटेड़ा समूह जल प्रदाय योजना में नियोजित दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों द्वारा 05 जुलाई से नियमितिकरण की मांग करते हुए हड़ताल पर चले जाने के कारण कोसारटेड़ा समूह जल प्रदाय योजना से विकासखण्ड बस्तर के लाभान्वित ग्रामों में पेयजल आपूर्ति बाधित है।
जिसके कारण कोसारटेडा योजना में सम्मिलित ग्रामों में खड़का, जामगांव, बाकेल, बेसोली, देवड़ा, सोनारपाल, सिवनी, विश्रामपुरी, भानपुरी (फरसागुड़ा), तारागांव, मंजुला, करणडोला, बोदनपाल, तुरपुरा, पल्लीभाटा, केशरपाल, नाहरनी, मुरकुची, कुमली, फाफनी, पिपलावंड, सितलावंड, माऊलीगुड़ा, सालेमेटा, चुरावंड, खंडसरा, सोरगांव, नन्दपुरा, बनियागांव, खोराखोसा, पखनाकोगेरा, छोटे आमावाल, जैबेल में जल प्रदाय नहीं हो सकेगा।
MadhyaBharat
12 July 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|