Since: 23-09-2009
बीजापुर। जिले के बासागुड़ा से जगरगुंडा मार्ग पर सिलगेर गांव के पास बना अस्थाई मिट्टी का पुल तेज बारिश की वजह से बह गया, जिससे सिलगेर और बेदरे गांव का संपर्क टूट गया। जिस वजह से यहां के ग्रामीणों को आवागमन में दिक्कत होने लगी। तर्रेम से जगरगुंडा तक सड़क निर्माण का काम में तेजी लाने के लिए सीआरपीएफ कैंप स्थापित किये गये हैं। जवानों के देख-रेख में सुरक्षा में सड़क का निर्माण हो रहा है। गर्मी के समय सिलगेर के पहाड़ी नाला में आवागमन हेतु अस्थाई पुल बनाया गया था। पुल भारी बारिश से बह जाने से ग्रामीणों की परेशानियां बढ़ने पर सीआरपीएफ 229 के जवानों द्वारा गुरुवार को पुन: लकड़ी का अस्थाई पुल बना दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिलगेर गांव में बुधवार को साप्ताहिक बाजार लगता है। इस बाजार में चिंतलनार, दोरनदर्भा, मिसीगड़ा, कुंदेड़, मंडीमार्का, उरसंगल और गोंडपल्ली से सैकड़ो ग्रामीण अपने जरूरत के सामानों को लेने के लिए पहुंचते हैं। इस पुल के टूट जाने की वजह से यहां के ग्रामीणों को बाजार पहुंचने में दिक्कत हो रही थी। इसकी जानकारी सीआरपीएफ 229 बटालियन के कमांडेंट पुष्पेंद्र कुमार को मिली। कमांडेंट व मुख्तयार सिंह द्वितीय कमान अधिकारी के आदेश पर सिलगेर में तैनात सीआरपीएफ बटालियन 229 किए और एफ कंपनी के जवानों ने ग्रामीणों के मदद के लिए अपना हाथ बढ़ाया और पुल में तैनात रहकर ग्रामीणों की मददगार बने। वहीं सिलगेर कैम्प के जवानों द्वारा अपनी जान जोखिम में डालकर एक तरफ गांव वालों की सहायता की, वहीं नाला पार करने के लिए मोटी लकड़ी व बोल्डरों से अस्थाई पुल बना दिया। सीआरपीएफ 229 के जवानों के इस कार्य के ग्रामीण भी कायल हो गये। सीआरपीएफ जवानों की मदद से इस अस्थाई पुल के बन जाने से ग्रामीण साप्ताहिक बाजार सिलगेर में जा सकेंगे।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |