Since: 23-09-2009
इंदौर। शहर में खजराना थाना क्षेत्र में एक आठ साल के मासूम का जबरन धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बच्चे की मां पति का घर छोड़कर प्रेमी के पास चली गई और बच्चे को जबरदस्ती अपने साथ ले आई। फिर उसने अपने प्रेमी के साथ मिलका उका नाम बदल दिया और फर्जी जन्म प्रमाण पत्र भी बनवाया गया। बच्चे के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित इलियास कुरैशी के खिलाफ जबरन धर्म परिवर्तन और धोखाधड़ी सहित अन्य गंभीर मामलों में केस दर्ज किया है। बच्चे के पिता का आरोप है कि बेटा जैन है, उसे जिहादी मानसिकता की शिक्षा दी जा रही है।
खजराना थाना प्रभारी दिनेश वर्मा ने शनिवार की रात बच्चे के पिता की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि उसने फर्जी दस्तावेज कैसे और कहां बनवाए?
बच्चे के पिता ने पुलिस को बताया कि वह राजस्थान के बाड़मेर का रहने वाला है। वह अनाज का व्यापारी है। जून 2014 में उसकी शादी शाजापुर निवासी युवती से हुई थी। एक साल बाद उनके यहां बेटा हुआ। सब कुछ ठीक चल रहा था। 25 फरवरी 2018 को वह पत्नी और बेटे के साथ शाजापुर आया था। यहां एक सगाई अटैंड कर अपने गांव सिवाना लौट रहे थे, तभी पत्नी और बेटा ट्रेन से लापता हो गए। दोनों की गुमशुदगी रतलाम थाने में ही दर्ज करा दी थी। जांच के दौरान पता चला कि पत्नी इंदौर के रहने वाले इलियास कुरैशी के साथ गई है। पुलिस ने इलियास को रतलाम से गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया। जेल से छूटने के बाद इलियास ने फिर पत्नी से संपर्क किया और उसे अपने पास बुला लिया।
बच्चे के पिता ने बताया कि मैंने बेटे को अपने साथ ही रखने की बात कही, लेकिन पत्नी नहीं मानी और चली गई। शाजापुर कोर्ट में बेटे की अभिरक्षा को लेकर आवेदन दिया, लेकिन लम्बे समय तक पुलिस को उनका पता नहीं मिला, इस कारण वारंट तामील नहीं हो पाया। मैं बेटे को बाड़मेर, रतलाम, शाजापुर और इंदौर में तलाश करता रहा। इसी दौरान मालूम हुआ कि पत्नी खजराना की रजा कॉलोनी में इलियास के साथ रह रही है। यहां उसने मेरे बेटे का खतना करा दिया है। इलियास ने खुद को बच्चे का पिता बताकर नाम और जन्म प्रमाण पत्र भी बदलवा दिए। जबरन मजहबी स्कूल में एडमिशन करा दिया। इसके बाद पुलिस में शिकायत की।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |