Since: 23-09-2009
बिलासपुर/रायपुर। केंद्रीय आयकर की टीम ने मंगलवार सुबह इस्पात कारोबारी और रेलवे ठेकेदार की फैक्टरी, ऑफिस सहित अन्य स्थानों पर दबिश दी है। एक टीम ने बिलासपुर के हंसा विहार कालोनी स्थित उद्योगपति रामअवतार अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल और पवन अग्रवाल के निवास, कार्यालय और रतनपुर मार्ग स्थित सत्या पावर फैक्टरी पर छापा मारा है। दूसरी टीम ने रेलवे ठेकेदार सुशील झांझरिया के टिकरापारा स्थित निवास एवं कार्यालय में दबिश दी है ।
बिलासपुर में सुबह करीब पांच बजे दो दर्जन से अधिक अधिकारियों की टीम करीब 25 गाड़ियों के साथ हंसा विहार कालोनी पहुंची । टीम ने उद्योगपति राम अवतार अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल और पवन अग्रवाल के निवास, कार्यालय और रतनपुर मार्ग स्थित सत्या पावर फैक्टरी में दबिश दी। दूसरी टी टिकरापारा स्थित रेलवे ठेकेदार के घर पहुंचकर जांच कर रही है ।
रेलवे ठेकेदार सुशील झांझरिया पर आय से अधिक सम्पत्ति, मनी लांडरिंग समेत टैक्स चोरी का आरोप है। सुशील झांझरिया की गिनती देश के नामी रेलवे ठेकेदारों में होती है।
MadhyaBharat
18 July 2023
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|