Since: 23-09-2009
दंतेवाड़ा। दक्षिण बस्तर में पिछले 3 दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं, जिले के गमावाड़ा गांव की प्राथमिक शाला जलमग्न हो गई है। जिसके चलते बच्चों को घर भेज दिया गया। बारिश से दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा जिले के कई गांवों का संपर्क ब्लॉक और जिला मुख्यालय से कट चुका है। मौसम विभाग ने 20 जुलाई तक इन तीनों जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। एसडीएम प्रीति दुर्गम, एसडीओपी परमेश्वर तिलकवार सहित बाढ़ आपदा दल मौके पर पहुंचकर स्थिति का मुआयना कर रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूसलाधार बारिश के चलते दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय से बचेली जाने वाला मुख्यमार्ग जलमग्न हो गया है। पातररास और कुम्हारस के बीच बरसाती नाला और खेतों का पानी सडक़ पर आ गया है। जिससे आवागमन बाधित हो गया है। इसके अलावा कटेकल्याण मार्ग पर स्थित गाटम पुल के ऊपर से भी पानी गुजर रहा है, यह मार्ग भी बाधित है। तुमनार पुल को छूते हुए पानी गुजर रहा है। यदि आज दिन भर ऐसी ही बारिश होती रही तो पुल के ऊपर से पानी गुजरने से बीजापुर दंतेवाड़ा मुख्यमार्ग भी बंद हो सकता है। गीदम नगर पंचायत क्षेत्र में स्थित रपटा के ऊपर से पानी गुजर रहा है। पुलिस ने दोनों तरफ से स्टॉपर लगाकर मार्ग बंद कर दिया है। सुकमा जिले में भी झमाझम बारिश हो रही है। बारिश के चलते एक तरफ जहां सुकमा जिले के अंदरूनी गांव का संपर्क ब्लाक और जिला मुख्यालय से कट चुका है तो वहीं सरहदी इलाकों में बसे ओडिशा के नदी नाले भी उफान पर हैं। सुकमा जिले के जगरगुंडा-दोरनापाल मार्ग में स्थित पुल के ऊपर से भी पानी बह रहा है, यह मार्ग भी पूरी तरह से बाधित हो चुका है। इसके अलावा छिंदगढ़-कांजीपानी मार्ग भी बाधित हो चुका है। यहां फूल नदी उफान पर है। पुल के ऊपर से पानी बह रहा है।
बीजापुर जिले में पिछले 48 घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश ग्रामीण इलाकों में जन जीवन प्रभावित हुआ है। गंगालूर समेत दर्जनों गांवों का जिला मुख्यालय बीजापुर से संपर्क टूट गया है। चेरपाल के पास बने रपटा के ऊपर से पानी बह रहा है। इसी तरह बेरुदी नदी का जल स्तर भी बढ़ गया है। आपात स्थिति में लोगों की सहायता के लिए बीजापुर से नगर सेना के राहत बचाव दल को मुस्तैद रखा गया है।
MadhyaBharat
19 July 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|