Since: 23-09-2009
बीजापुर। जिले के नक्सल प्रभावित ग्राम सोमनपल्ली में नक्सलियों द्वारा लगाये गये आईईडी विस्फोट होने से सड़क में 10 फीट का गड्ढा बन गया है। इसके वजह से आवागमन प्रभावित हो गया है। हालांकि आईईडी के विस्फोट से कोई जनहानि नहीं हुई है। संभावना भी जताई जा रही है कि जिले में हो रही लगातार बारिश के बीच आस-पास आकाशीय बिजली से बिना कमांड के आईईडी विस्फोट की आशंका व्यक्त की जा रही है। बीजापुर एसपी आजनेय वार्ष्णेय ने आईईडी विस्फोट के संबध में बताया कि पुलिस पार्टी को घटना स्थल के लिए रवाना किया गया है, पुलिस पार्टी के वापसी के बाद ही वस्तुस्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में जारी लगातार बारिश के बीच सोमनपल्ली के मुख्य मार्ग पर नक्सलियों द्वारा लगाये गये आईईडी विस्फोट से किसी को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा है, यह राहत की बात है। आईईडी विस्फोट से बीच सड़क में 10 फीट का गड्ढा बन गया है, जिसकी तस्वीर राहगीरों ने भेजी है। पुलिस ने इस आईईडी विस्फोट के संबंध में अब तक कोई भी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। यह सर्वविदित है कि नक्सलियों के द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए इस तरह के आईईडी को बहुत पहले लगाकर रखा जाता है। यदि नक्सली इस आईईडी का उपयोग करने में कामयाब होते तो बड़ा नुकसान हो सकता था।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |