Since: 23-09-2009
रायगढ़ । जिले में विगत मंगलवार 18 जुलाई की दोपहर 2 बजे 30 छात्र-छात्राओं को स्कूल में छुट्टी होने के बाद घरघोड़ा में संचालित सेंटास इंग्लिश मीडियम स्कूल की बस चालक राम बेहरा बच्चों को छोड़ने बरघाट बरौद क्षेत्र जा रहा था। इस दौरान एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बस से आगे निकलने के फेर में बस को टक्कर मार दी थी। घटना में 20 से अधिक बच्चें घायल हुए थे, वहीं बस चालक राम बेहरा पिता लक्ष्मी बेहरा निवासी ग्राम टेरम तहसील घरघोड़ा जिला रायगढ़ गंभीर रूप से घायल होकर बस की केबिन में फंस गया था। जिसे पुलिस ने बमुश्किल केबिन से बाहर निकाला और मेडिकल हॉस्पिटल रायगढ़ में इलाज हेतु भर्ती कराया था।
धरमजयगढ़ एसडीओ पर दीपक मिश्रा ने शुक्रवार को बताया कि “घायल राम बेहरा को डॉक्टरों ने बचाने का अथक प्रयास किया लेकिन जिंदगी और मौत के बीच लड़ाई लड़ते आज रात राम बेहरा की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि राम बेहरा स्कूल बस का मालिक था और घटना के दिन बस का चालक किसी काम से बाहर गया था तो राम बेहरा स्वयं बस चलाते हुए बच्चों को घर छोड़ने निकल गया। राम की मौत की खबर से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |